Rajasthan
रोज कमाने-खाने वालों के लिए सामने आए भामाशाह, हर दिन 500 लोगों को खिलाते हैं मुफ्त खाना | Indira Rasoi of Sujangarh providing free meal to 500 people amid corona lockdown

सुजानगढ़ (चूरू). राजस्थान में कोरोना की वजह से लागू रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा यानी लॉकडाउन है. इस दौरान जरूरतमंद भूखे न रहें, इसके लिए कई जिलों में भामाशाह आगे आए हैं. सुजानगढ़ में भी ये भामाशाह इंदिरा रसोई के जरिये जरूरतमंद लोगों को रोज मुफ्त खाना खिला रहे हैं.