Rajasthan

Diwali Snacks Recipe | Homemade Mathri | Crispy Mathri Recipe | Indian Festival Food | Easy Snack Ideas

Last Updated:October 15, 2025, 13:08 IST

Mathri Recipe: दीवाली पर अगर आप मार्केट स्नैक्स से बचना चाहते हैं, तो घर पर बनाएं कुरकुरी और स्वादिष्ट मठरी. इस रेसिपी में जानें परफेक्ट मठरी बनाने का आसान तरीका और वो खास टिप्स, जिससे आपकी मठरी बनेगी मार्केट जैसी क्रिस्पी और फ्लेवरफुल. ये स्नैक दीवाली की मिठास बढ़ा देगा.
news 18

T दिवाली के त्योहार पर जब घरों में चारों ओर मिठाइयों और नमकीन की खुशबू फैली होती है, ऐसे में घर पर बनी कुरकुरी मठरी की अपनी ही खास पहचान होती है. बाज़ार की मठरी भले ही देखने में आकर्षक लगे, लेकिन स्वाद और शुद्धता के मामले में घर की बनी मठरी का कोई मुकाबला नहीं. उदयपुर की कुकिंग एक्सपर्ट माधुरी शर्मा ने इस दिवाली घर पर मठरी बनाने का आसान तरीका बताया है, जिसे कोई भी आसानी से तैयार कर सकता है.

news 18

माधुरी शर्मा के बताया, मठरी बनाने के लिए सबसे पहले मैदा या गेहूं का आटा, एक बड़ा चम्मच सूजी, नमक, अजवाइन और घी या तेल की जरूरत होगी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले आटे में सूजी, नमक और अजवाइन डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब इसमें थोड़ा-थोड़ा कर के घी या तेल डालें और उंगलियों से मसलते हुए “मोयन” तैयार करें. जब आटा हथेली में दबाने पर एक साथ रहने लगे, तब समझिए मोयन ठीक है.

news 18

अब धीरे-धीरे पानी डालकर सख्त आटा गूंध लें. माधुरी शर्मा ने बताया कि मठरी के लिए आटा पूरी के आटे से थोड़ा सख्त होना चाहिए ताकि तलने पर वह कुरकुरी बने. तैयार आटे को ढककर करीब 15-20 मिनट तक रख दें. इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लें. आप चाहें तो बेलन से या हाथ से हल्का दबाकर इसे गोल आकार दें.

news 18

अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और धीमी आंच पर मठरियों को तलें. ध्यान रहे कि आंच तेज न हो, वरना मठरी बाहर से लाल हो जाएगी लेकिन अंदर से कच्ची रह जाएगी. जब मठरी सुनहरी और कुरकुरी हो जाए, तब उसे निकालकर टिश्यू पेपर पर रख दें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.

news 18

माधुरी शर्मा का कहना है कि मठरी को आप एक एयरटाइट डिब्बे में रख दें तो यह करीब 15 दिन तक कुरकुरी बनी रहती है. साथ ही अगर आप स्वाद में बदलाव चाहें तो इसमें काली मिर्च, कसूरी मेथी या पुदीने का स्वाद भी मिला सकते हैं. उन्होंने बताया कि ये मठरियां न सिर्फ दिवाली पर बल्कि चाय के साथ स्नैक्स के रूप में भी परफेक्ट रहती हैं.

news 18

घर में आसानी से आप मठरी तैयार कर सकते है. इसे बनाने के आप को ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. त्योहारी सीजन में जब हर घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में घर की बनी मठरी स्वाद और मेहमाननवाजी दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 15, 2025, 13:08 IST

homelifestyle

मुंह से निकलेगा ‘वाह…’ मठरी का ऐसा स्वाद जो दिल जीत ले एक बाइट में

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj