Tech

meaning on red dot on phone means how to know if someone is recording your phone screen

आजकल हर कोई अपने फोन पर वीडियो, कॉल और चैटिंग करता है. हालांकि फोन सिर्फ कॉलिंग तक ही सीमित नहीं होते हैं. इसमें अब कई सारी निजी जानकारियां भी सेव होती हैं. ऐसे में अगर फोन किसी के हाथ लग जाए तो बड़ा खतरा हो सकता है. क्या आप जानते हैं कि कोई आपके फोन स्क्रीन को बिना बताए रिकॉर्ड कर सकता है? यह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है.

यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पता कर सकते हैं कि कोई आपका फोन स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा है. फोन में कुछ ऐसे संकेत भी दिखाई देते हैं जिससे ये आसानी से पता चल जाता है.

स्क्रीन रिकॉर्डिंग का संकेत देखेंiPhone में: अगर स्क्रीन के ऊपर लाल बार या लाल बबल दिखाई दे, इसका मतलब स्क्रीन रिकॉर्ड हो रही है.Android में: कई फोन में ऊपर लाल डॉट, लाल बार दिखता है. इसके अलावा कई फोन में नोटिफिकेशन भी आता है ‘Screen Recording चालू है.’

चल रहे ऐप्स देखें-हाल ही में इस्तेमाल हुए ऐप्स (Recent Apps) में जाएं.

-अगर कोई स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप खुला है जिसे आपने नहीं खोला, तो यह खतरे की निशानी है.

नोटिफिकेशन चेक करेंAndroid: नोटिफिकेशन में ‘Screen Recorder’ दिखाई दे सकता है.iPhone: Control Center में रिकॉर्डिंग आइकॉन लाल हो तो रिकॉर्डिंग चालू है.

अनजान ऐप्स देखेंसेटिंग्स > Apps / Installed Apps में देखें कि कोई संदिग्ध ऐप तो नहीं है जैसे ‘Screen Recorder,’ ‘Spy Recorder’. अगर है तो उसे तुरंत फोन से हटाएं.

iPhone: Settings > General > iPhone Storage में सभी ऐप्स चेक करें.

बैटरी और स्टोरेज पर ध्यान देंस्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप लगातार चल रहा हो तो बैटरी जल्दी खत्म होगी.बड़ी वीडियो फाइलें स्टोरेज भर सकती हैं.

सुरक्षा ऐप्स का इस्तेमाल करें-Apps जैसे Malwarebytes या GlassWire यह बता सकते हैं कि कौन से ऐप्स स्क्रीन रिकॉर्डिंग की अनुमति रखते हैं.-वीडियो कॉल या चैट में-वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम या Messenger पर कोई स्क्रीन रिकॉर्ड करता है तो आपको पता नहीं चलता.-अगर रिकॉर्डिंग हो रही है तो Zoom या Google Meet जैसे कुछ ऐप्स आपको नोटिफिकेशन देते हैं.

ध्यान देंने वाली बातअपने फोन पर तो आप रिकॉर्डिंग आसानी से देख सकते हैं. लेकिन  किसी और के फोन पर यह पता लगाना मुश्किल है जब तक कि ऐप आपको नोटिफिकेशन न दे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj