DU PG कोर्स में होगा ये अहम बदलाव, अब इतने साल की होगी मास्टर डिग्री, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

Delhi University 1 Year PG Program: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से अगर मास्टर डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत डीयू 2026 से एक वर्षीय पोस्टग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम शुरू करने की योजना बनाई है. इस प्रस्ताव पर चर्चा 27 दिसंबर को अकादमिक परिषद की बैठक में की जाएगी.
नई योजना के तहत कई बदलाव प्रस्तावित हैं, लेकिन कुछ शिक्षकों ने इस पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इसे लागू करने में अत्यधिक जल्दबाजी हो रही है. डीयू ने पहले ही चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू कर दिया है, जिसका तीसरा सेमेस्टर वर्तमान में चल रहा है.
इस नए ढांचे के अनुसार अंडर ग्रेजुएट लेवल पर छात्रों को पहले वर्ष के बाद प्रमाण पत्र, दूसरे वर्ष के बाद डिप्लोमा और तीन वर्षों की पढ़ाई पूरी करने पर डिग्री प्रदान की जाएगी. चौथे वर्ष में पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को ऑनर्स के साथ डिग्री मिलेगी. चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट डिग्री पूरी करने वाले छात्र एक वर्षीय पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के योग्य होंगे, जबकि तीन वर्षीय डिग्री धारक दो वर्षीय पीजी प्रोग्राम में दाखिला ले सकेंगे.
डीयू इस सिस्टम के लिए पाठ्यक्रमों को विकसित कर रहा है. एक वर्षीय पीजी प्रोग्राम में छात्र प्रति सेमेस्टर 22 क्रेडिट अर्जित करेंगे, जिससे कुल 44 क्रेडिट पूरे होंगे. वहीं दो वर्षीय पीजी पाठ्यक्रम में कुल 88 क्रेडिट की आवश्यकता होगी. यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक वर्षीय पीजी डिग्री को लेवल 7 पर और दो वर्षीय डिग्री को लेवल 6.5 पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें…CAT के बिना IIM से पढ़ाई करने का अवसर! ऐसे मिलता है यहां दाखिला, पढ़ें यहां तमाम डिटेलIndian Bank में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, बिना लिखित परीक्षा के होगा सेलेक्शन, बढ़िया होगी सैलरी
Tags: College education, Delhi University, Education news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 16:04 IST