Exclusive interview satish kaushik says in our times talking about reproduction was difficult – Exclusive: ‘हमारे जमाने में केमिस्ट से जाकर ‘वो’ खरीदना मुश्किल था, ये बातें भी नहीं हो सकती थीं…’

हिंदी सिनेमा में कभी निर्देशक तो कभी एक्टर बन लोगों का दिल जीतने वाले सतीश कौशिक (Satish Kaushik) 66 की उम्र में अब सिनेमा में अपना 2.0 वर्जन लेकर आए हैं. सतीश कौशिक अब जिम जा रहे हैं, डंबल्स उठा रहे हैं और वहीं ‘छत्रीवाली’ (Chhatriwali) जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में बेहद अलग तरह का काम कर रहे हैं. ZEE5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘छत्रीवाली’ सेफ-सेक्स और कंडोम के इस्तेमाल जैसे बेहद जरूरी विषय को उठाती है. हालांकि इस विषय पर पिछले कुछ सालों में लगातार कुछ फिल्में बनी हैं, लेकिन जो प्रभाव ‘छत्रीवाली’ ने छोड़ा है, वो अलग है. अपनी इस फिल्म की सफलता पर बात करते हुए सतीश कौशिक ने News18 Hindi Digital से खास बातचीत की.
‘छत्रीवाली’ फिल्म में सतीश कौशिक एक कंडोम फैक्ट्री के मालिक बने हैं. अपनी इस फिल्म के विषय पर बात करते हुए सतीश कौशिक ने कहा, ‘जब पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी तो समझ में आया कि बहुत मजेदार फिल्म है. एक छोटे से शहर की फिल्म है, करनाल की. मैं करनाल को बहुत अच्छे से जानता हूं, उसके रहन-सहन, हाव-भाव को समझता हूं. यहां हर तरह के लोग रहते हैं. ये एक ऐसा समाज है, जहां कुछ चीजों को हमेशा दबा कर रखा जाता है. चाहे सेफ-सेक्स की बात हो, रीप्रोडक्शन की बात हो या फिर कंडोम की बात हो, ये ऐसे विषय हैं जिनपर बात करना हमेशा मना माना जाता है.’
एक्टर आगे कहते हैं, ‘कंडोम जाकर केमिस्ट से मांगना ये अपने आप में प्रोसेस होता है और हमारे टाइम में तो ये और भी मुश्किल होता था. तो ऐसे में ‘छत्रीवाली’ जैसी फिल्में बहुत जरूरी हो जाती हैं. इन फिल्मों का एक मकसद है, ताकि ऐसे विषयों पर बात हो सके.’

छत्रीवाली में सतीश कौशिक, रतन लांबा के किरदार में नजर आए हैं.
छत्रीवाली के अलावा अपने इस इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने 66 की उम्र में अपनी फिटनेस जर्नी, अनिल कपूर और अनुपम खेर से अपनी दोस्ती जैसे विषयों पर भी बात की है. इसके अलावा एक्टर-डायरेक्टर ने बॉलीवुड में ‘हीरोइज्म’ की कमी और साउथ-सिनेमा की बढ़ती पॉपुलरटी पर उन्होंने खुलकर बात की.
आप भी देखिए ये इंटरव्यू.
छत्रीवाली के अलावा सतीश कौशिक जल्द ही अपनी फिल्म ‘कागज 2’ भी ला रहे हैं. इस फिल्म को लेकर भी लगातार खबरें बनी हुई हैं. इसके अलावा सतीश कौशिक, कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Satish kaushik
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 17:44 IST