Sports

England Cricket: मैकुलम को बाहर करो… इस दिग्गज की कराओ वापसी, केविन पीटरसन की बड़ी मांग, ECB को दिया सुझाव

Last Updated:January 10, 2026, 00:17 IST

England Cricket Team Coaching: ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने टीम के लिए कोचिंग में बदलाव की सलाह दी है. उन्होंने सुझाव दिया कि एंडी फ्लावर को एक बार फिर इंग्लैंड का कोच बनाया जाना चाहिए.इस दिग्गज की कराओ वापसी, केविन पीटरसन की बड़ी मांग, ECB को दिया सुझावपीटरसन का इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को सुझाव.

नई दिल्ली. एशेज 2025-26 में इंग्लैंड को 4-1 से बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद टीम और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की खूब किरकिरी हो रही है. कई दिग्गज कोचिंग स्टाफ में बदलाव की मांग कर रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने टीम के लिए कोचिंग में बदलाव की सलाह दी है. उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को सुझाव दिया कि एंडी फ्लावर को एक बार फिर इंग्लैंड का कोच बनाया जाना चाहिए. ब्रेंडन मैकुलम ने 2022 में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के हेड कोच बनने के बाद टीम में नई जान डाली थी. उनकी आक्रामक और निडर खेलने की शैली को काफी पसंद किया गया, लेकिन हालिया एशेज सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके बाद उनकी कोचिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा साफ नजर आया. मिचेल स्टार्क और ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड में टेस्ट जीते, जबकि इंग्लैंड को एकमात्र यादगार जीत मेलबर्न में मिली.

पीटरसन ने क्या लिखा?सीरीज खत्म होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केविन पीटरसन ने लिखा, ‘यह एक बिल्कुल अलग और शायद अजीब सोच है. लेकिन क्या इंग्लैंड अब एंडी फ्लावर को वापस ला सकता है? अब वह बदल चुके हैं और आज के खिलाड़ियों को बेहतर समझते हैं. उन्हें टेस्ट क्रिकेट की गहरी समझ है. कई खिलाड़ियों ने मुझसे कहा है कि हमारे पुराने विवाद के बाद वह काफी बदल गए हैं. वह अलग-अलग लीग जीत रहे हैं, यानी उन्हें आधुनिक क्रिकेट और खिलाड़ी दोनों की समझ है. यह बहुत जरूरी है. विचार थोड़ा अजीब है, लेकिन आपकी क्या राय है?’

This is a WILD thought. I reckon one of my wildest.Can England bring back Andy Flower now that he’s changed and in line with the modern day player?He gets Test Cricket.I’ve been told by many players that he’s changed his ways since our drama.He’s winning leagues so…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj