Ashok Gehlot government took action on copy gang demolished bungalow | RPSC Paper Leak: अशोक गहलोत सरकार ने की नकल गिरोह पर कार्रवाई, ढाह दिया नकल के मास्टरमाइंड का बंगला और फ्लैट
जयपुरPublished: Jan 13, 2023 06:27:54 pm
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak : आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले अशोक गहलोत सरकार ने तबाड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई की है। पहले तो जेडीए ने अधिगम कोचिंग को दफन कर दिया तो वहीं अब जेडीए ने ही कार्रवाई करते हुए पेपर लीक सरगना के मकान का कई हिस्सा ढाह दिया। पहले तो जेडीए कोर्ट में सुनवाई हुई और फिर उसके बाद सवा चार बजे मकान पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जेडीए ने साफ कहा कि यह मामला साधारण अवैध निर्माण का नहीं बल्कि लाखों बेरोजगारों की भावनाओं का मामला है।

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak : आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले अशोक गहलोत सरकार ने तबाड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई की है। पहले तो जेडीए ने अधिगम कोचिंग को दफन कर दिया तो वहीं अब जेडीए ने ही कार्रवाई करते हुए पेपर लीक सरगना के मकान का कई हिस्सा ढाह दिया। पहले तो जेडीए कोर्ट में सुनवाई हुई और फिर उसके बाद सवा चार बजे मकान पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जेडीए ने साफ कहा कि यह मामला साधारण अवैध निर्माण का नहीं बल्कि लाखों बेरोजगारों की भावनाओं का मामला है।