बुमराह को गावस्कर की टीम में नहीं जगह, मोहम्मद शमी और जहीर खान शामिल

Last Updated:March 12, 2025, 08:13 IST
All time India ODI XI सुनील गावस्कर ने ऑल टाइम इंडिया वनडे इलेवन की घोषणा की जिसमें धोनी कप्तान, सचिन-रोहित ओपनर, कोहली तीसरे नंबर पर, अमरनाथ, युवराज, कपिल, शमी, जहीर, जडेजा, हरभजन शामिल हैं. तेज गेंदबाज जसप्र…और पढ़ें
सुनील गावस्कर की ऑलटाइम इलेवन में जसप्रीत बुमराह को नहीं मिली जगह
हाइलाइट्स
सुनील गावस्कर ने चुनी ऑल टाइम इंडिया वनडे इलेवन.धोनी कप्तान, सचिन-रोहित ओपनर, कोहली तीसरे नंबर पर.कपिल, शमी, जहीर, जडेजा, हरभजन गेंदबाज.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने उम्मीद के मुताबिक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया. न्यूज़ीलैंड को फाइनल में हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम चैंपियन बनीं. भारत ने पहली बार 1983 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी जब एक अंडरडॉग टीम ने खूंखार वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप जीता था. उस टीम के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक थे महान सुनील गावस्कर. उन्होंने अपनी ऑल टाइम इंडिया वनडे प्लेइंग इलेवन चुनी है.
एमएस धोनी कप्तान, रोहित-सचिन ओपनर
इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए सुवील गावस्कर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन की घोषणा की. टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया. अपनी इस इलेवन में पारी की शुरुआत करने के लिए सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की जोड़ी को चुना. तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 18,436 रनों के साथ टॉप पर काबिज हैं जबकि रोहित ने भी 11,000 से अधिक वनडे रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक शामिल हैं. विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए गावस्कर ने चुना.
1983 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ को नंबर 4 पर जगह दी है. 2011 वनडे विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह को पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. दोनों अमरनाथ और युवराज जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
सुनील गावस्कर ने अपनी ऑल टाइम इंडिया वनडे प्लेइंग इलेवन में एक मजबूत गेंदबाजी लाइनअप का नाम दिया है. कपिल देव, मोहम्मद शमी और जहीर खान को उन्होंने तेज गेंदबाजी तिकड़ी के रूप में चुना है. कपिल निचले क्रम में भी एक बेहतरीन विकल्प होंगे. जबकि जसप्रीत बुमराह को गावस्कर की टीम में जगह नहीं मिली है. सुनील गावस्कर की ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन में में दो स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह को जगह दी है.
सुनील गावस्कर की ऑल टाइम वनडे इलेवन:सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहिंदर अमरनाथ, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कपिल देव, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी, ज़हीर खान.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 08:13 IST
homecricket
बुमराह को गावस्कर की टीम में नहीं जगह, मोहम्मद शमी और जहीर खान शामिल



