रात को जुगनू की तरह चमकते है चारदीवारी के बाजार

अंकित राजपूत/जयपुर: गुलाबी नगरी को गुलाबी इसलिए कहां जाता है. यहां दिन भी और रात में भी महौल गुलाबी रहता है. यहां की चारदीवारी के सुंदर बाजार पुरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं, जिन्हें देखने और यहा सामान खरीदने लोग दूर-दूर से आते हैं. और किसी शहर की पहचान वहां के लोगों और वहा के प्रसिद्ध बाजारों से होती है और बाजार ही शहरों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र होते हैं. जयपुर का चार दिवारी बाजार पूरी दुनिया में फेमस है.
रात के समय जयपुर अपनी अलग ही गुलाबी छटा बिखेरता है चारों तरफ बाजारों में रौनक रहती है. खाने-पीने से लेकर घरेलू उपयोग में आने वाले सामान यहां के बाजारों में आसानी से मिल जाते हैं. यहां के सभी बाजार रात के समय रोशनी से गुलजार हो जाते हैं.
ये हैं यहां के फेमस बाजार
यहां के प्रमुख बाजारों में जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, हवामहल बाजार, चौड़ा रास्ता बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार, इंदिरा बाजार, परकोटे के अन्य बाजार और गलियां के छोटे छोटे बाजार जहां सालों पुरानी छोटी छोटी दुकानें हैं.
गुलाबी है यहां की दुकाने और इमारतें
शाम ढ़लते ही गुलाबी नगर जयपुर अपने गुलाबी रंग से लोगों को मोहित कर लेता है और यहां के बाजारों में भीड़ बढ़ जाती यहां के जगमगाते बाजारों में लोग देर रात तक शॉपिंग करते हैं और शहर में घूमने का आंनद लेते हैं चारदीवारी में बसे बाजार की सबसे अच्छी खासियत है कि यहां त्यौहारों और सीजन के हिसाब से सामान मिलते हैं.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 18:17 IST