Entertainment
मोहम्मद शमी का नहीं पिघला दिल, तो पत्नी हसीन जहां ने बेटी संग शेयर किए वीडियोज, बोलीं- ‘मुझे देखकर जरा मुस्कुरा दो…’

05

हसीन जहां ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि वे जैसे एक अच्छे प्लेयर हैं, अगर इंसान भी अच्छे होते, तो हमारी अच्छी जिंदगी होती. बेटी, पति और मेरी जिंदगी अच्छे से गुजरती. अगर वे सिर्फ अच्छे खिलाड़ी होने के अलावा अच्छे पति और पिता भी होते, तो यह काफी गर्व और सम्मान की बात होती, लेकिन शमी की गलतियों, लालच और गंदे दिमाग की वजह से हम तीनों को इसके बुरे परिणाम झेलने होंगे. हालांकि, वे अपने पैसों के दम पर अपनी निगेटिविटी को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@mdshami.11)