धुरंधर में अर्जुन रामपाल-अक्षय खन्ना पड़े रणवीर पर भारी, कोई बना कसाई तो कोई जल्लाद, 4 मिनट का ट्रेलर उड़ा रहा धुआं

Last Updated:November 18, 2025, 13:41 IST
Dhurandhar Trailer X Review: रणवीर सिंह और आदित्य धर की धुरंधर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज हो रही है. इससे पहले मेकर्स ने धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया है. जिसमें पूरी कास्ट के साथ धुआंधार एक्शन देखने को मिला है.
रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है. जियो स्टूडियोज और A B62 स्टूडियोज के बैनर तले धुरंधर को बनाया गया है. 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने मंगलवार को रिलीज किया. जिसमें रणवीर सिंह का नया और खूंखार अवतार देखने को मिला. 4.07 मिनट का ट्रेलर हर एक फैन को इंप्रेस कर देता है. आदित्य धर ने भी जोरदार एक्शन और दमदार स्टारकास्ट का मेल बैठाया है. ट्रेलर देखते ही ट्विटर (X) पर भी हलचल मच गई है. सब अपना अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए बताते हैं धुरंधर का ट्रेलर देख कौन क्या कह रहा है.
धुरंधर का ट्रेलर इसकी कहानी से भी अवगत कराता है. बेशक एक बार फिर आंतकवाद पर आधारित कहानी को लेकर आदित्य धर लौटे हैं लेकिन इस बार उन्होंने इसमें मल्टीस्टार का तड़का लगाया है. करीब 4 मिनट के ट्रेलर में मेकर्स ने संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन से लेकर रणवीर सिंह के किरदारों से परिचित करवा दिया है. ट्रेलर साबित करता है कि हर किरदार को फुल स्क्रीन टाइम दिया गया है.
चौंका देता है अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल का किरदारट्रेलर देखकर लगता है अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल नेगेटिव किरदारों में हैं. दोनों ही खूंखार, जल्लाद और कसाई जैसे किरदार के रूप में नजर आ रहे हैं. जो इंसान की जान तो ऐसे ले रहे हैं जैसे किसी गुड्डे की. कुछ सीन्स एनिमल या दूसरी वॉयलेंस वाली फिल्मों से भी ज्यादा हिंसक है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर सोशल मीडिया एक्स पर भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
अक्षय खन्ना लूट ले गए सारी लाइमलाइट
Just like the teaser of #Dhurandhar : Akshaye Khanna really stands out for me in the trailer as well. Just an ease and swagger that is unmatched
Arjun Rampal: a huge surprise too



