Marudhar Express Time Change Due to Jaipur Mega Block

Last Updated:November 08, 2025, 13:41 IST
Jodhpur News: जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक मरुधर एक्सप्रेस का टाइमटेबल बदलेगा. ट्रेन तीन घंटे देरी से रवाना होगी, हालांकि ठहराव यथावत रहेंगे. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की नवीनतम स्थिति जांच लें और असुविधा से बचें.
जोधपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते मरुधर एक्सप्रेस के संचालन समय में अस्थाई बदलाव किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स फेज-2 निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसी कारण 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक (कुल 34 दिन) मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी.
इस अवधि के दौरान जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14854/14864/14866) अपने निर्धारित समय सुबह 8:25 बजे के बजाय तीन घंटे देरी से रवाना होगी. यह अस्थायी बदलाव 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक (35 ट्रिप) प्रभावी रहेगा.
ठहराव यथावत, यात्रियों को सलाहरेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस दौरान मरुधर एक्सप्रेस के सभी ठहराव पूर्ववत रहेंगे. ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है. हालांकि, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की नवीनतम स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके.
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई अतिरिक्त इंतजाम किए हैं. प्लेटफॉर्म पर सूचना बोर्ड, एनाउंसमेंट और डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी लगातार दी जाएगी ताकि किसी को असुविधा न हो.
अन्य ट्रेनों पर भी पड़ेगा असरजयपुर स्टेशन पर चल रहे इस मेगा ब्लॉक के कारण अन्य एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों पर भी आंशिक असर पड़ सकता है. कुछ ट्रेनों को उनकी अंतिम स्टेशन से पहले ही शॉर्ट टर्मिनेट किया जा सकता है या आंशिक रूप से निरस्त किया जा सकता है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने टिकट और ट्रेन स्टेटस की पुष्टि संबंधित रेलवे वेबसाइट या हेल्पलाइन से करें.
रेल प्रशासन के अनुसार, स्टेशन पुनर्विकास कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस परियोजना के तहत प्लेटफॉर्मों का विस्तार, नए एस्केलेटर, एयर कॉनकोर्स और आधुनिक वेटिंग एरिया बनाए जा रहे हैं.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 08, 2025, 13:41 IST
homerajasthan
यात्रियों के लिए अलर्ट! अगले 35 दिन बदल जाएगा मरुधर एक्सप्रेस का टाइमटेबल….



