RPSC Paper Leak : राजस्थान पेपरलीक का कौन था मास्टरमाइंड, जिसके घर पर चला बुलडोजर, मिला 19 लाख का नोटिस
Rajasthan Paper Leak Case : राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड का घर और कोचिंग संस्थान जयपुर विकास प्राधिकरण ने तोड़ दिया है. अब मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को जेडीए ने एक और नोटिस थमाया है. एक नोटिस उस भवन के मालिक अनिल अग्रवाल को भी मिला है जिस बिल्डिंग में कोचिंग चल रहा था. दोनों को जेडीए ने करीब 28 लाख रुपये का बिल थमाया है. दअसल, यह बिल जेडीए ने मास्टरमाइंड के घर और कोचिंग को तोड़ने पर आया खर्च आए खर्च का है.
रिपोर्ट के अनुसार, पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण का घर तोड़ने पर 19 लाख रुपये और कोचिंग की इमारत ढहाने पर 9.4 लाख रुपये खर्च आया है. इसमें से कोचिंग के बल्डिंग के मालिक ने 9.24 लाख रुपये जेडीए में जमा करा दिए हैं.
7 दिन में जमा करने हैं रुपये
आपके शहर से (जयपुर)
जेडीए ने आरोपी भूपेंद्र सारण को मकान तोड़ने पर आया खर्च सात दिन के भीतर जमा करने को कहा है. पैसा जमा न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी के मुताबिक जेडीए में प्रावधान है कि कोई अवैध निर्माण जेडीए हटाता है तो उसे हटाने में आया खर्च अवैध निर्माण करने वाले से वसूला जाता है.
कौन है भूपेंद्र सारण
भूपेंद्र सारण साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर लीक और साल 2022 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक केस में शामिल था. वह पेपर लीक मामले में जेल भी जा चुका है. उसकी गर्लफ्रैंड और पत्नी को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल भूपेंद्र सारण एक अन्य आरोपी सुरेश ढाका के साथ थाइलैंड में है.
ये भी पढ़ें:
नोट करें पीएम मोदी के खास मंत्र, बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट क्लास में होंगे पास
IIT पास, यूपीएससी में दूसरी रैंक, किसी मॉडल से कम नहीं हैं IFS आरुषि मिश्रा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fraud case, Jobs news, Paper Leak, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 18:59 IST