इतने कम दाम पर नहीं मिलेगा सबसे तगड़ी स्पीड वाला फोन, खूब सस्ता देख धड़ाधड़ हो रहा ऑर्डर- flipkart deal of the day buy this new phone at 2000 rupees discount get 44w charging speed fastest phone ever

फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को आए दिन एक से बढ़ कर ऑफर और डील का फायदा दिया जाता है. ऐसे में कई बार कुछ डील ऐसी भी होती हैं जिन्हें देखकर मन ललचा जाता है कि बस इसे खरीद लिया जाए. जब ऑफर की बात चल ही रही है तो आइए कुछ बेस्ट डील की बात कर लेते हैं. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक वीवो T3 5G को ग्राहक 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि खरीदारी करने के लिए अगर ग्राहक HDFC बैंक या फिर SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फ्लैट 2,000 रुपये की छूट मिल जाएगी.
साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत भी 2,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका सोनी IMX882 OIS कैमरा है और कहा जाता है कि ये फोन सेगमेंट का सबसे तेज फोन है.
ये भी पढ़ें-सस्ते के चक्कर में खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड iPhone तो ये चेक करना बिलकुल भी न भूलें, लगेगी मोटी चपत…
Vivo T3 5G में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits पीक ब्राइटनेस स्क्रीन मिलती है. इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर मौजूद है.
ये फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है. मेमोरी के तौर पर इस फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB और 128GB वेरिएंट और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है.
ये भी पढ़ें-गर्मी में तेजी से भागता है बिजली बिल मीटर, 5 आदत बदलेंगे तो राहत के साथ आधा हो जाएगा खर्च!
कैमरा है काफी खासकैमरे के तौर पर फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX82 प्राइमरी कैमरा OIS, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 2x पोर्ट्रेट जूम और सुपर नाइट मोड के साथ दिया गया है. साथ ही यहां एक 2 मेगापिक्सल का बूके कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल क कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और ये 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Tags: Tech news
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 07:13 IST