Rajasthan

BRTS bus operations may stop anytime in this city of Rajasthan you will be surprised to know the reason

जोधपुर. बीआरटीएस बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह बुरी खबर है. जिस बीआरटीएस बसों में सफर करते हैं, उनको जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. जोधपुर शहर में लोगों को सस्ते सफर की सुविधा देने वाली बीआरटीएस बसों को बंद करने के लिए संचालक ने सभी अधिकारियों को ई-मेल के जरिए पत्र भेजकर 15 दिन का नोटिस दिया है. करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बकाया रहने के चलते संचालक प्रवीण पवार ने बसों को बंद करने की बात कही है. बीआरटीएस बसों के संचालन को लेकर जनप्रतिनिधियों का प्रयास नाकाफी साबित हुआ.

सरकार के आदेश पर डीएलबी ने 30 अप्रेल को नगर निगम से बसों के मद में कितना बजट बकाया है और नया प्रपोजल बनाने के लिए भी लिखा, लेकिन निगम अधिकारियों ने इस बारे में करीब डेढ़ महीने बाद भी कोई प्रपोजल नहीं बनाया.

निगम क्यों नहीं ले रहा रूचि

निगम आयुक्त का कहना है कि पूर्व में विभाग को संचालक के बिल भेजे गए थे, उस पर विभाग ने स्पष्ट आदेश दे दिए कि उनके पास देने के लिए राशि नहीं है. ऐसे में इन बसों को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है. बसों का टेंडर अगस्त 2022 में हुआ था. इसके एक माह बाद गाड़ियां शुरू करनी थी, लेकिन 22 नंवबर 2022 को निगम और ठेका फर्म के बीच करार हुआ. निगम को इसके एक माह बाद ही वर्क ऑर्डर जारी करना था, वो भी नहीं हुआ. निगम ने 12 जनवरी 2023 को विभाग को लेटर भेजा. उसमें निगम ने बसों के संचालन के लिए 13 करोड़ रुपए मांगे. विभाग ने वापस निगम को पत्र लिखकर 10 करोड़ की मंजूरी भेजी. उसके बाद भी निगम ने बसों का संचालन शुरू नहीं किया. इसके बाद 05 मई 2023 को राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि की बैठक हुई. इसमें बसों के संचालन के लिए 3 करोड़ की प्रथम किस्त जारी करने की बात कही गई थी.

200 की जरूरत, महज 20 बसों का हो रहा है संचालन

निगम ने 14 जून 2023 को बजट की मांग की तो विभाग ने 16 जून को पत्र जारी कर कहा कि बसों का संचालन शुरू किया जाए. उसके बाद संचालन हानि के आधार पर बिल पेश कर बजट ले सकते हैं. आखिरकार 19 जुलाई 2023 को बसें सडक़ों पर उतरी, लेकिन बसों का संचालन शुरू होने के तीन माह बाद ही निगम आयुक्त अतुल प्रकाश इसे बंद करने के आदेश जारी कर दिया. बता दें कि जोधपुर शहर में 200 बसों की जरूरत है. उसमें मात्र 20 बसों का संचालन किया जा रहा है. वह भी अब अगले 15 दिन में बंद होने की कगार पर है. इससे मुख्य रूप से विद्यार्थियों और महिलाओं को फर्क पड़ेगा. जेबीएसएल की ओर से शहर में चल रही 20 बसों में विभिन्न रूट पर करीब सात हजार लोग प्रतिदिन सफर कर रहे हैं. बसों में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है. बताया जा रहा है कि अब तक करीब 12 लाख से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं. महिला तथा विद्यार्थी को 30 से 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान सरकार ने दिया है.

Tags: Bus Services, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 15:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj