50 दिन में जेडीए ने बांटे 15 हजार पट्टे, अशोक नगर में 40 वर्ष बाद मिले लोगों को पट्टे

जयपुर। अजमेर रोड स्थित अशोक नगर में जेडीए की ओर से लगाए गए शिविर में गुरुवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोगों को पट्टे बांटे। 72 लोगों को उन्होंने पट्टे दिए। 40 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद अशोक नगर में पट्टे मिले हैं। उन्होंने कहा कि अभियान अभी बंद नहीं होगा। दो वर्ष तक चलेगा।अभियान में पट्टे देने की गति को तेज किया जाएगा। नियमित रूप से जेडीए और नगर निगम के शिविरों का दौरा करेंगे।
कार्यक्रम में अशोक नगर विकास समिति के अध्यक्ष बजरंग पारीक, रोहिताश सिंह चौहान, मनोज मुद्गल, अनुभव चन्देल, प्रभु मांदना, अनिल जैन उपस्थित थे।
जेडीए: जारी कर चुका 15 हजार पट्टे
जेडीए की ओर से अब तक 15 हजार पट्टे जारी किए जा चुके हैं। अभियान को गति देने के लिए कॉलोनी में विकास समिति के सहयोग से जेडीए शिविर लगा रहा है।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि कॉलोनी के शिविरों में जोन के अधिकारी और कर्मचारी रहते हैं। मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण कर पट्टे जारी करते हैं।