₹6000 से भी कम दाम पर मिल रहे हैं ब्रांडेड गीज़र, बचाते हैं बिजली भी, फटाक से गर्म कर देते हैं पानी

अगर सर्दियों में नहाने या किचन के कामों के लिए आपको गरम पानी की परेशानी झेलनी पड़ती है, तो अब गीज़र खरीदने का सही समय है. खास बात यह है कि अमेज़न पर इस समय 6 लीटर कपैसिटी वाले कई वॉटर हीटर अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, जो छोटे परिवार, किचन या बाथरूम के लिए बिल्कुल सही रहते हैं. हम आपको ऐसे ही कुछ भरोसेमंद और बजट-फ्रेंडली 6 लीटर वॉटर हीटर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर इंस्टॉल भी कर सकते हैं.
Crompton Arno Neo 6-लीटर वॉटर हीटर- क्रॉम्पटन का यह 6 लीटर गीज़र काफी भरोसेमंद माना जाता है. इसमें फास्ट हीटिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे कुछ ही मिनटों में गरम पानी मिल जाता है. यह 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है, यानी बिजली की खपत भी कम होती है.
सेफ्टी के लिए इसमें तीन लेयर की सुरक्षा दी गई है, जिससे ओवरहीटिंग या बिजली से जुड़ी दिक्कतों का खतरा कम रहता है. अभी ये मॉडल करीब 38% छूट के साथ लगभग ₹5,049 में मिल रहा है. खास बात ये है कि इस गीजर को 2023 में नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड भी मिल चुका है.
Orient Electric Aura 5.9-लीटर इंस्टेंट गीजरअगर आप ऐसा गीजर चाहते हैं जो बहुत जल्दी पानी गरम करे, तो Orient का यह मॉडल अच्छा ऑप्शन है. इसमें 3000W का कॉपर हीटिंग एलिमेंट दिया गया है, जिससे पानी तेजी से गर्म होता है. इसका टैंक हाई-ग्रेड स्टेनलेस स्टील का बना है, जो ज्यादा टिकाऊ होता है.
यह 6.5 बार प्रेशर तक सपोर्ट करता है, इसलिए फ्लैट्स और मिड-राइज बिल्डिंग्स के लिए भी ठीक है. अभी यह गीजर करीब ₹3,299 में मिल रहा है, जो इस सेगमेंट में काफी सस्ता माना जा सकता है.
Bajaj Majesty 6-लीटर गैस वॉटर हीटरअगर आप बिजली बचाना चाहते हैं, तो Bajaj का ये 6 लीटर गैस वॉटर हीटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें ऑक्सीजन डिप्लीशन सेंसर दिया गया है, जो ऑक्सीजन लेवल कम होने पर अपने-आप गैस सप्लाई बंद कर देता है. यह फीचर इसे ज्यादा सुरक्षित बनाता है.
इसकी कीमत लगभग ₹5,895 है और यह उन जगहों के लिए सही है, जहां बिजली का इस्तेमाल कम रखना जरूरी हो. अगर आपका परिवार बड़ा है, तो 6 लीटर से ज्यादा कैपेसिटी वाले गीजर की जरूरत होगी. इतनी कपैसिटी वाले गीज़र से आपका काम नहीं चल पाएगा.



