19 साल में बनीं दो फिल्में, हीरो ने राह चलते लोगों से लिए कपड़े, एक निकली कल्ट हिट, दूसरी हुई ऑल टाइट ब्लॉकबस्टर – Aamir khan Rangeela PK movies within 19 years actor took clothes from unknown passerby one film turn cult superhit second became all time blockbuster

Last Updated:November 17, 2025, 22:41 IST
Aamir khan Blockbuster Movies : बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक जैसे सीन देखने को मिल ही जाते हैं. यह चलन बहुत पुराना है लेकिन फिल्म मेकिंग के दौरान एक जैसी घटनाएं होना अपने आप में अनोखी बात है. 19 साल के अंतराल में ऐसी ही दो फिल्में बनीं जिनमें हीरो ने राह चलते लोगों से कपड़े लिए. दोनों ही फिल्मों का हीरो सेम था. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. एक फिल्म ब्लॉकबस्टर निकली तो दूसरी फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली. आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों से जुड़े कई दिलचस्प फैक्ट्स…….
साल 1995 की बात है. अक्टूबर 1995 में रिलीज हुई’दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से एक माह पहले एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. यह फिल्म कई मायने में अलग थी. बॉलीवुड में बन रही रोमांटिक-एक्शन फिल्मों से बिल्कुल अलग थी. इस फिल्म के हीरो ने राह चलते लोगों से कपड़े लिए थे. मजेदार बात यह है फिल्म के हीरो ने 19 साल एक और फिल्म के लिए भी राह चलते लोगों से उनके कपड़े लिए. नए कपड़े गिफ्ट में दिए. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. ये फिल्में थीं : रंगीला और पीके. दोनों ही फिल्मों में आमिर खान नजर आए थे.

साल 1995 की बात है. अक्टूबर 1995 में रिलीज हुई’दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से एक माह पहले एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. यह फिल्म कई मायने में अलग थी. बॉलीवुड में बन रही रोमांटिक-एक्शन फिल्मों से बिल्कुल अलग थी. इस फिल्म के हीरो ने राह चलते लोगों से कपड़े लिए थे. मजेदार बात यह है फिल्म के हीरो ने 19 साल एक और फिल्म के लिए भी राह चलते लोगों से उनके कपड़े लिए. नए कपड़े गिफ्ट में दिए. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. ये फिल्में थीं : रंगीला और पीके. दोनों ही फिल्मों में आमिर खान नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों के लिए आमिर खान ने राह चलते लोगों से अपने लिए कपड़े थे.

रंगीला फिल्म 8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन रामगोपाल वर्मा ने किया था. उनकी यह पहली हिंदी मूवी थी. फिल्म को रामगोपाल वर्मा ने प्रोड्यूस भी किया था. रंगीला फिल्म में आमिर खान, उर्मिला मांतोडकर और जैकी श्रॉफ नजर आए थे. स्टोरी रामगोपाल वर्मा ने लिखी थी. डायलॉग नीरज वोरा और संजय छैल ने लिखे थे. फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान का था. यह एआर रहमान की भी पहली हिंदी फिल्म थी. इससे पहले राम गोपाल वर्मा की जो भी हिंदी फिल्में आई थीं, वो तेलुगू फिल्म का डब वर्जन थीं.
Add as Preferred Source on Google

रंगीला फिल्म को ईश्वर निवास ने एडिट किया था. उन्होंने आगे चलकर ‘शूल’ फिल्म का डायरेक्शन किया था. इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. रंगीला फिल्म में 44:05 मिनट की लेंग्थ के 8 गाने थे. गीत महबूब ने लिखे थे. फिल्म के म्यूजिक को खूब पसंद किया गया था. फिल्म के एक सॉन्ग ‘तन्हा तन्हा’ के लिए प्लेबैक सिंगर आशा भोसले को स्पेशल फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था.

रंगीला एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म में एक्टर-एक्ट्रेस के ड्रेस, गाने और उनके डायलॉग बहुत अलग थे. एआर रहमान का म्यूजिक काफी फ्रेश था. एवरग्रीन और मेलोडियस था. फिल्म का बजट करीब 4.5 करोड़्र रुपये का था. मूवी ने 33 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

रंगीला जैसी म्यूजिकल फिल्म बनाने वाले रामगोपाल वर्मा मणिरत्नम की फिल्म ‘रोजा’ से बहुत प्रभावित थे. फिल्म में आमिर खान ने टपोरी लैंग्वेज बोली थी. इस भाषा को सीखने के लिए उन्होंने मुंबई के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले टपोरियों के साथ बहुत ज्यादा वक्त गुजारा था. आमिर खान ने अपने कैरेक्टर के लिए कपड़े राह चलते टपोरियों और लोगों से लिए थे. पुराने कपड़े लेकर नए कपड़े दिए थे.

आमिर खान ने टपोरियों जैसा दिखने के लिए कई हफ्ते तक नहाया भी नहीं था. 1998 में उन्होंने ‘गुलाम’ फिल्म के लिए भी यही ट्रिक अपनाई थी. फिल्म में एक्ट्रेस के लीड रोल को श्रीदेवी को ध्यान में रखकर लिखा गया था. फिल्म में आमिर खान वही टोपी लगाए नजर आए थे जो उन्होंने अंदाज अपना-अपना में पहन रखी थी. दिल है कि मानती नहीं और राजा हिंदुस्तानी में भी वह टोपी लगाए नजर आए थे.

आमिर खान ने टपोरियों जैसा दिखने के लिए कई हफ्ते तक नहाया भी नहीं था. 1998 में उन्होंने ‘गुलाम’ फिल्म के लिए भी यही ट्रिक अपनाई थी. फिल्म में एक्ट्रेस के लीड रोल को श्रीदेवी को ध्यान में रखकर लिखा गया था. फिल्म में आमिर खान वही टोपी लगाए नजर आए थे जो उन्होंने अंदाज अपना-अपना में पहन रखी थी. दिल है कि मानती नहीं और राजा हिंदुस्तानी में भी वह टोपी लगाए नजर आए थे.

फिल्म में उर्मिला मांतोडकर के कपड़ों को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. उर्मिला मांतोडकर रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं. फिल्म में उर्मिला मांतोडकर ने जैकी श्रॉफ की बनियान पहनकर एक सीन शूट किया था. रंगीला फिल्म को नेपाल में खूब पसंद किया गया था. रंगीला ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे. आमिर खान बेस्ट एक्टर की उम्मीद कर रहे थे लेकिन शाहरुख खान को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के लिए मिला था. इसके बाद आमिर खान ने अवॉर्ड शो में जाना ही बंद कर दिया.

रंगीला फिल्म के ठीक 19 साल बाद 19 दिसंबर 2014 को रिलीज ‘पीके’ फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा के साथ प्रोड्यूस किया था. फिल्म का विषय इतना विवादास्पद था कि पूरे देश में जबर्दस्त विरोध भी देखने को मिला था. कई संगठनों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इसे बैन करने की मांग की थी. 122 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 770 करोड़ का कलेक्शन किया था. पीके फिल्म 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 17, 2025, 22:41 IST
homeentertainment
19 साल में बनीं दो फिल्में, हीरो ने लोगों से लिए कपड़े, दोनों निकलीं ब्लॉकबस्टर



