Weather in Rajasthan : मार्च का पहला पखवाड़ा सर्द… | weather forcast in rajasthan

चार संभाग में अब भी पारा सामान्य से कम
प्रदेश के अजमेर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में अब भी रात में पारा सामान्य से कम रहा है।
हालांकि दिन में आसमान साफ रहने पर धूप की तपिश से लोग परेशान हैं लेकिन सुबह शाम में हवा में मौजूद नमी के कारण मौसम में ठंडक महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 22 मार्च तक प्रदेश के कई इलाकों में छितराए बादलों की आवाजाही व मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीती रात अजमेर 16.9, अलवर 10.2, जयपुर 16.6, पिलानी 14.1, सीकर 12, कोटा 14.9, चित्तौड़ 14, डबोक 13.6, धौलपुर 15, डूंगरपुर 17.6, सिरोही 12.5, फतेहपुर 12, करौली 10.9, माउंट आबू 12, बाड़मेर 18.8, जैसलमेर 19, जोधपुर शहर 15.9, फलोदी 22.6, बीकानेर 19.3, चूरू 15.4, श्रीगंगानगर 15.5, संगरिया 11.9 और जालोर में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।