Rajasthan Weather Update : ये Cyclonic circulation क्या है, जो राजस्थान में बारिश से मौसम को कर देगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

Last Updated:April 30, 2025, 09:15 IST
Rajasthan ka Musam Update : मौसम विभाग (IMD) का अपडेट कहता है कि मौसम मई की शुरुआत में राहत लेकर आएगा. लू से परेशान जनता को अब बारिश और ठंडी हवाओं की सौगात मिलने वाली है.
IMD अपडेट के अनुसार, 1 मई से राजस्थान में हीटवेव का असर कम होने लगेगा.
जयपुर: राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर है. झुलसा देने वाली गर्मी और लू का सामना कर रहे प्रदेशवासियों को अब मौसम की मेहरबानी देखने को मिलेगी. जयपुर प्रादेशिक मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के पश्चिमी हिस्से में चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic Circulation) एक्टिव हो गया है. इसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और आने वाले दिनों में बारिश की शुरुआत होगी. मौसम का ये अपडेट ना केवल आम लोगों, बल्कि राज्य में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए भी किसी खुशखबरी से कम नहीं. आइये जानते हैं डिटेल में..
क्या है चक्रवातीय परिसंचरण?चलिये, सबसे पहले जान लेते हैं कि ये चक्रवातीय परिसंचरण क्या है. दरअसल, यह एक तरह की मौसमी प्रणाली है, जिसमें निम्न दबाव क्षेत्र विकसित होता है. यह प्रणाली वातावरण में नमी को इकट्ठा करती है और हवा की दिशा को प्रभावित करती है. राजस्थान में बना यह चक्रवातीय परिसंचरण अब गर्म हवाओं को रोकने का काम करेगा, जिससे हीटवेव यानी लू के प्रकोप में कमी आएगी और बारिश की संभावना बढ़ेगी.
मौसम विभाग (IMD) का अपडेट कहता है कि 1 मई से हीटवेव का असर कम होने लगेगा और 2 मई से राज्य में बारिश की शुरुआत हो सकती है. यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण हो रहा है, जो आमतौर पर उत्तर भारत में मौसमी बदलाव लेकर आता है.
1 मई से लेकर 7 मई तक राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी, तेज़ हवाएं (40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से) और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. इससे खास तौर पर जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चूरू और जयपुर जैसे इलाकों में मौसम में बदलाव की संभावना है.
अभी के मौसम की बात करें तो कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है, लेकिन मौसम के इस नए सिस्टम के सक्रिय होने से तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी.
बारिश की एक्टिविटी राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में ज्यादा सक्रिय रहेंगी, जबकि पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना कम है, लेकिन बादल और तेज़ हवाएं वहां भी असर दिखा सकती हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 09:15 IST
homerajasthan
ये Cyclonic circulation क्या है, जो राजस्थान में मौसम को कर देगा कूल-कूल