रंगों की होली से पहले अजमेर में बदमाशों ने खेली खून की ‘होली’, कांप उठा पूरा गांव, पुलिस अधिकारी रह गए सन्न

Last Updated:March 02, 2025, 07:55 IST
Ajmer News : अजमेर जिले के भटियाणी गांव में एक महिला की क्रूरतापूर्वक की गई हत्या के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है. हत्यारों ने महिला को इतनी बेहरमी से कत्ल किया कि उसका शव देखकर पुलिस और ग्रामीणों की रूह कां…और पढ़ें
अजमेर में वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक और अन्य आला अधिकारियों के साथ करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची.
हाइलाइट्स
अजमेर में वृद्ध महिला की क्रूरतापूर्वक हत्याग्रामीणों ने मुआवजा और सीसीटीवी की मांग कीपुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर जिले के भटियाणी गांव में शनिवार को लूट के लिए एक वृद्ध महिला की दिनदहाड़े घर में घुसकर क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वे तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया. देर रात पुलिस और प्रशासन की समझाइश से वे माने. आज मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार भटियाणी गांव में शनिवार को कमला चौधरी (60) घर में अकेली थी. घर के अन्य सदस्य खेतों काम से गए हुए थे. सुबह करीब 11 बजे दो बदमाश मौका पाकर घर में घुस गए. उन्होंने कमला चौधरी पर चाकू और कैंची से इतने वार किए कि उसका पूरा शरीर और कमरा खून से लथपथ हो गया. बाद में महिला का गला रेत दिया. महिला के शरीर का शायद ही कोई हिस्सा बचा जहां पर हमलावरों ने वार नहीं किया हो.
आसपास के गावों के लोग भी भटियाणी पहुंच गएघटना के कुछ देर बाद एक बच्ची वहां पहुंची. वह खून से लथपथ लाश देखकर चीखने लगी. उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे. वे भी कमला के शव को देखकर कांप उठे. बाद में यह बात गांव में आग की तरह फैल गई. यहां तक कि आसपास के गांव के लोग भी भटियाणी गांव पहुंच गए. वीभत्स मर्डर की सूचना पर करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस वहां पहुंची. उसके बाद पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा और अन्य अधिकारी पहुंचे.
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणमांगों हत्या के सुराग जुटाने के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. घटनास्थल से सबूत एकत्र करवाए गए. बाद में शव को नसीराबाद के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. ग्रामीण मृतका के परिजनों को मुआवजा देने, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और गांव के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग को लेकर अड़ गए. वे अपनी मांगों को लेकर नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए. देर रात समझाइश के बाद वे धरने से उठे.
ग्रामीणों ने जताया फेरी लगाने वालों पर शकग्रामीणों ने बताया कि गांव में फेरी लगाकर प्लास्टिक के टब और सामान बेचने वाले दो व्यक्ति शुक्रवार को इस घर पर आए थे. उन्होंने अंदेशा जताया कि फेरी लगाने वाले लोग संभवतया रैकी करके चले गए थे. उसके बाद शनिवार को वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच में जुटी है. वह भटियाणी से विभिन्न गांव की तरफ जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 07:55 IST
homerajasthan
रंगों की होली से पहले अजमेर में बदमाशों ने खेली खून की ‘होली’, कांप उठा गांव