National

India Army Live on Operation Sindoor: 40 पाक‍िस्‍तानी सैन‍िक भी मारे गए… ऑपरेशन सिंदूर पर बोली सेना, कहा-सटीक था निशाना

ऑपरेशन सिंदूर क‍ितना कामयाब रहा? भारत ने पाक‍िस्‍तान को कैसे जवाब द‍िया? इस सभी सवालों के जवाब डायरेक्‍टर जनरल मिल‍िट्री ऑपरेशन दे रहे हैं. डीजीएमओ लेफ्ट‍िनेंट जरनल राजीव घई, डीजी एयर ऑपरेशंंस एके भारती, डीजी नेवी ऑपरेशंंस वाइस एडमिरल एएन प्रमोद पाक‍िस्‍तान पर हुए पलटवार के बारे में एक एक डिटेल दे रहे हैं… आइए जानते हैं लाइव अपडेट…

सेना ने कहा, रहीमयार खान के रनवे को भी नुकसान पहुंचाया. चुन‍िया में भी रेडार अड्डे को तबाह क‍िया. सकर में रेडार अड्डे को पूरी तरह नष्‍ट क‍िया. हमने एफ16 के अडडे सरगोधा को बर्बाद कर द‍िया.

डीजी एयर ऑपरेशन ने कहा, पाक‍िस्‍तान की तरफ से किए गए मास रेंज में किसी भी तरह का नुकसान ग्राउंड पर नहीं होने दिया गया. हमारी प्रतिक्रिया सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की थी. हमने सिर्फ जवाब द‍िया. उसमें पाक‍िस्‍तान का भारी नुकसान हुआ.

इंडियन आर्मी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 40 से ज्‍यादा पाक‍िस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तान की तरफ से हमारे एयर फील्ड को निशाना बनाने की कोशिश की. हमने फेल किए. हमने अपना डिप्लॉयमेंट और मजबूत किया. आर्टिलरी फायर में पाकिस्तान के 35-40 सैनिकों का नुकसान हुआ. पाक सेना ने इसकी पुष्टि कर चुकी है.

DG एयर ऑपरेशन ने कहा, 8/9 मई की रात को बड़ी संख्या में अलग अलग इलाकों में ड्रोन आए. हमारा एयर डिफेंस पूरी तरह तैयार था. 7 की और 8 की रात को फर्क ये था कि 7 मई को ज्यादा ड्रोन थे पर 8 को ज्यादा कॉडकॉप्टर भी थे. ये जासूसी के लिए हो सकते थे और सिविलियंस को निशाना बनाने को लिए. हमने जवाब में फिर पाकिस्तान के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया.

सेना ने कहा, हमने 6/7 मई की रात को पाकिस्तान के किसी मिलिट्री ठिकाने निशाना नहीं बनाया. लेकिन 7 मई को पाकिस्तान ने हमारे मिलिट्री ठिकाने और सिविल एरिया को निशाना बनाया. तब हमने उनके एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को निशाना बनाया.

बहावलपुर में तीन मिसाइल दाग कर हमने आतंक‍ियों का ठ‍िकाना तबाह कर द‍िया. 7 मई को ड्रोन दागे गए. हमने आतंकियों को हिट किया लेकिन पाक‍िस्‍तान ने हमारे आम लोगों निशाना बनाया. हमने लाहौर का रडार और गुजरावाला का एवॉक्‍स सिस्‍टम ध्‍वस्‍त कर द‍िया.

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, कई आतंकी ठिकानों की पहचान हमने की थी. पर कई आतंकी ठिकाने डर की वजह से खाली हो गए थे. काफी सोच-समझकर टारगेट तय किए गए.

सेना ने बताया क‍ि बहावलपुर और मुरीदके टार्गेट वायुसेना को दिए गए. प्र‍िसेशन एयर टू सर्फेस एम्‍यूनेशन का इस्तेमाल किया गया ताकी सटीक निशाना लगाया जा सके. 7 मई के हमले के बाद हमारा एयर डिफेंस सिस्‍टम तैयार था.

सेना ने कहा, हम पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से वाकिफ हैं. हमें पता था कि ठोस बयान देने का समय आ गया है. ऑपरेशन सिंदूर की परिकल्पना आतंकवादियों को दंडित करने के लिए की गई थी. 9 शिविर थे, जिनसे आप सभी परिचित हैं.. इनमें से कुछ पीओजेके में थे जबकि अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे. 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 आतंकवादी मारे गए. भारतीय वायुसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सेना के प्रकोप से डरकर कई आतंकवादी शिविरों से भाग गए.

सेना ने बताया क‍ि हमने मुदस्‍सर हाफ‍िज जमाल, यूसुफ अजहर और ज्‍यादार बड़े आतंक‍ियों को मार ग‍िराया. हमने हर टारगेट पर सटीक न‍िशाना क‍िया. सेना ने बताया क‍ि ऑपरेशन सिंदूर में हमने 100 से ज्‍यादा आतंक‍ियों को ढेर क‍िया. आतंक‍ियों के ज्‍यादातर ठ‍िकाने तबाह कर द‍िए. हमने मुरीदके आतंकी कैंप को तबाह क‍िया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj