Rajasthan
करिशमा, यहां नवरात्रि पर घी से बनाई गई मूर्तियां, देखने के लिए उमड़ी भीड़

जावाल स्थित सांचीयाव माता मंदिर में बनाई गई मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रहती है. गुजरात के आणंद जिले से आने वाले कलाकार ये मूर्तियां तैयार करते हैं. यहां घी से बनाई जा रही मूर्तियों की परंपरा 21 साल से निभाई जा रही है.