ब्रेकअप की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर लौटीं तारा सुतारिया, शेयर किया पहला पोस्ट, मनाया इस सफलता का जश्न

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी निजी जिंदगी और वीर पहाड़िया के साथ ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इन खबरों के बीच तारा ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट किया है. एक ओर जहां उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है, वहीं एक्ट्रेस ने इन बातों को दरकिनार कर अपना पूरा फोकस काम पर लगा दिया है. तारा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ पर पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह खुद भी नजर आने वाली हैं.
तारा सुतारिया ने इंस्टा स्टोरी पर टॉक्सिक फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें जानकारी दी गई है कि टीजर ने महज 24 घंटों के अंदर ही सभी प्लेटफॉर्म्स पर 200 मिलियन (20 करोड़) व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस पोस्टर में यश हाथ में राइफल लिए नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि तारा सुतारिया ने कल से चल रही ब्रेकअप की खबरों पर कोई भी कमेंट नहीं किया.
तारा सुतारिया ने ‘टॉक्सिक’ के टीजर की सफलता मनाया जश्न.
वीर पहाड़िया ने ‘टॉक्सिक’ के टीजर पर नहीं किया रिएक्ट
दूसरी तरफ, वीर पहाड़िया ने भी चुप्पी साध रखी है. फैंस ने गौर किया कि वीर ने तारा की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीजर पर न तो कोई रिएक्शन दिया और न ही इसे अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट शेयर किया. दोनों की तरफ से ब्रेकअप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
वीर और तारा ने ब्रेकअप की खबरों पर साधी चुप्पी
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया अलग हो गए हैं. यह खबर फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली है, क्योंकि तारा और वीर ने महज कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर प्यार भरे पोस्ट्स के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. उनके करीबी सूत्रों ने इस ब्रेकअप की पुष्टि की है, हालांकि अभी तक तारा या फिर वीर में से किसी ने भी इन खबरों पर न तो कोई बयान दिया है और न ही इन्हें गलत बताया है. दोनों के अलग होने की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है.
एप्पी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद शुरू हुआ विवाद?
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते को लेकर हाल ही में विवाद देखने को मिला. कुछ दिनों पहले एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान तारा और सिंगर का स्टेज पर फ्रेंडली मोमेंट चर्चा का विषय बन गया. उस वक्त सोशल मीडिया यूजर्स ने दर्शकों के बीच बैठे वीर के रिएक्शन को नोटिस किया और दावा किया कि एपी ढिल्लों के साथ तारा को स्टेज पर देखकर वीर काफी असहज लग रहे थे.
तारा सुतारिया ने अफवाहों पर लगाया था विराम
उस समय इन अफवाहों पर लगाम लगाते हुए तारा ने इंस्टाग्राम पर गलत नैरेटिव फैलाने को लेकर ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई थी. वीर ने भी साफ किया था कि वायरल क्लिप को गलत तरीके से एडिट करके दिखाया गया था. बाद में, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी ने उसी कॉन्सर्ट का एक बिना एडिट किया हुआ वीडियो शेयर किया, जिसमें वीर, तारा और एपी ढिल्लों के लिए पूरे जोश के साथ चीयर करते नजर आ रहे थे. वीर ने उस क्लिप को दोबारा पोस्ट करते हुए लिखा थ- सच्चाई की हमेशा जीत होती है.
साल 2025 में अपने रिश्ते को किया कन्फर्म
बता दें कि ब्रेकअप की अफवाहों से पहले तारा और वीर ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार किया था. पिछले साल दिवाली के मौके पर तारा ने वीर पहाड़िया के साथ अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे एक तरह से उनके रिश्ते का ऑफिशियल ऐलान माना गया था. ये तस्वीरें जमकर वायरल हुईं और फैंस ने 2025 के सबसे चर्चित नए कपल्स में से एक बताते हुए दोनों पर खूब प्यार लुटाया था.



