Rajasthan

एसीबी को भी कार्रवाई का तरीका बदलना होगा: डीजी सोनी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बी.एल. सोनी ने कहा कि ट्रैप की कार्रवाई बढ़ने से भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी सतर्क हो गए हैं। एसीबी को भी इन्हें पकडऩे के लिए अब कार्रवाई का तरीका बदलना होगा। डीजी सोनी ने गुरुवार को एसीबी मुख्यालय में आयोजित महानिदेशक सेवा ***** एवं प्रशस्ति-पत्र कार्यक्रम के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि आज भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी न तो मोबाइल पर बात करते हैं और न सीधे परिवादी से रिश्वत ले रहे हैं। इसके चलते एसीबी को उन्हें पकड़ने में मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी टीम गोपनीय सूचनाएं एकत्र कर कार्रवाई कर रही है। गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष सबसे अधिक कार्रवाई हुई है। जनवरी से नवम्बर तक 461 प्रकरण पी.सी. एक्ट के तहत दर्ज किए गए, जबकि वर्ष 2021 में 449 व वर्ष 2020 में 296 प्रकरण दर्ज किए गए थे।

निस्तारण की अवधि एक वर्ष की बजाय 86 दिन रह गई: डीजी सोनी ने बताया कि पहले एक ट्रैप के प्रकरण के निस्तरण में एक वर्ष की अवधि लग जाती थी, जो वर्ष 2021 में 123 तक हुई। लेकिन इस वर्ष एक ट्रैप के प्रकरण के निस्तरण में 86 दिन लग रहे हैं।

इनको किया सम्मानित

38 पुलिसकर्मियों को डीजी ***** व 10 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें आरपीएस बजरंग सिंह, ललित शर्मा, नरोत्तम लाल वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, महावीर सिंह राणावत, रजनीश पूनिया, रामनिवास, अब्दुल आहद खान, विजय सिंह मीणा, ठाकुर चन्द्रशील, उमेश ओझा, दुर्ग सिंह राजपुरोहित, महेश मीणा, मांगी लाल, राजेश दुरेजा, मुकेश यादव, परमेन्द्र कुमार, अमर सिंह, अनूप सिंह, जाकिर अख्तर, अभय कुमार, इंस्पेक्टर राजकुमार, प्रकाश चंद, प्रेमचंद, सीजीराम, सब इंस्पेक्टर राजेश तिवाड़ी, हेड कांस्टेबल महेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल रमजान अली, टीका राम, देवेन्द्र, रामचन्द्र सिंह, राजेश कुमार निनामा, महेश शर्मा, अनिल कुमार, अनूप सिंह भाटी, बृजेश, जितेन्द्र कुमार व सुमन को डीजीपी ***** से सम्मानित किया। वहीं विशिष्ट लोक अभियोजक राजपाल सिंह राठौड़, महेन्द्र शांडिल्य, ललित शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी कमला मीणा, सहायक अधिकारी रोशन लाल मीणा, सूचना सहायक कृष्ण कुमार, जनसंपर्क अधिकारी सुमन मन्तुवाल, वरिष्ठ विधि अधिकारी संदीप भारद्वाज, गिरवर सिंह व हिमांशु कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj