Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फैंस के लिए खुशखबरी! मिल गई नई दया बेन, इस एक्ट्रेस को किया शॉर्टलिस्ट

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ‘दयाबेन’ का रोल निभाने वाली दिशा वकानी की वापसी को लेकर चल रही सभी अटकले खत्म होती नजर आ रही हैं. क्योंकि दयाबेन की वापसी तो शो में हो रही है लेकिन किरदार दिशा नहीं बल्कि नई एक्ट्रेस निभाएंगी. काफी समय से दर्शक दया बेन की वापसी की मांग कर रहे थे. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने ऑडिशन के बाद एक एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया है.
पिछले 14 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार घर-घर पॉपुलर है. लेकिन ‘दयाबेन’ शो को लोग काफी मिस करते हैं. अपने अनोखे संवाद अदायगी से दर्शकों के दिलों में घर बना चुकी दया बेन की वापसी की मांग शो मेकर्स से लंबे समय से हो रही थी. ‘टप्पू के पापा’, ‘हे माताजी’ जैसे डायलॉग जैसे ही दिशा अपनी खास आवाज में बोलती थी वैसे ही दर्शकों की हंसी छूट जाती थी. दर्शकों की बेहद मांग पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दया बेन के लिए नई एक्ट्रेस खोजनी शुरू कर दी.

दिशा वकानी 5 सालों से ज्यादा समय से TMKOC से दूर हैं. (फाइल फोटो)
राखी विजान ले सकती हैं दिशा वकानी की जगह
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 90 के दशक में टेलीकास्ट हुए टीवी के फेमस शो ‘हम पांच’ में स्वीटी माथुर का रोल प्ले कर चुकीं राखी विजान बन सकती हैं दया बेन, राखी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो मे दया बेन के रोल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. राखी एक शानदार एक्ट्रेस हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त है. ‘राखी देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’ जैसे शो के अलावा टीवी के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ में भी काम कर चुकी हैं.
दिशा वकानी 2017 से हैं दूर
पिछले 5 साल से दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से नदारद हैं. मैटरनिटी ब्रेक पर गईं दिशा अब दूसरे बच्चे की भी मां बन गई हैं. ऐसे में उनका आना संशय से भरा है.
ये भी पढ़िए-खबर पक्की है… ‘दयाबेन’ की होगी जबरदस्त री-एंट्री, असित मोदी बोले- ‘ये स्टोरी का मामला है’
असित कुमार मोदी ने नई दयाबेन को लेकर दिया था हिंट
हाल ही मे असित कुमार मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं चाहता हूं कि दया बेन वापस आ जाए और हम इस पर काम भी कर रहे हैं. आने वाले कुछ महीनों में दया भाभी भी दिख जाएंगी और भी बहुत कुछ दिखेगा’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Disha Vakani, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 20:43 IST