करौली में भीषण गर्मी का कहर, दोपहर में आग उगल रहा सूरज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी

Last Updated:April 17, 2025, 07:06 IST
karauli News: करौली में गर्मी का प्रकोप दिनों दिन तेज होता जा रहा है.सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि गर्मी के मौसम में हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें, ताकि शरीर को हवा लग सके और गर्मी से राहत मिले.सिर,…और पढ़ें
करौली में गर्मी का प्रकोप हुआ तेज, एडवाइजरी हुई जारी..
करौली जिले में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. लू चलने की आशंका को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को सचेत रहने और आवश्यक सावधानियां अपनाने की सलाह दी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि लू व तापघात जैसी गंभीर स्थितियों से बचाव के लिए लोगों को गर्मी के प्रभाव से खुद को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक का समय सबसे अधिक गर्म होता है, इसलिए इस दौरान घर से बाहर निकलने से यथासंभव बचें. यदि किसी जरूरी कार्य से बाहर जाना पड़े तो खाली पेट न निकलें और हल्का, ताजा भोजन कर ही बाहर जाएं. शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी एवं अन्य तरल पेय पदार्थ साथ रखें और नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें.
बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखेंसीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि गर्मी के मौसम में हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें. ताकि शरीर को हवा लग सके और गर्मी से राहत मिले. सिर, मुंह और गर्दन को पूरी तरह ढककर रखें, जिससे हीटवेव का असर कम हो. धूप से बचने के लिए छाता, टोपी,गमछा, तौलिया या बड़े रुमाल का उपयोग करें. धूप में नंगे पांव न चलें. बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि वे जल्दी प्रभावित हो सकते हैं.
दोपहर में आग उगल रहा सूरजउन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के चरम समय में किचन का काम टालें और अधिक देर तक आग के सामने न रहें.साथ ही दोपहर के समय चाय, कॉफी, शराब, व कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसे गर्म व डिहाइड्रेटिंग पेय पदार्थों से बचें. इस मौसम में यदि किसी को तेज बुखार, चक्कर, सिरदर्द या उल्टी की शिकायत हो, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें. समय पर इलाज से लू व तापघात जैसी स्थितियों से बचा जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग जनता से अपील करता है कि गर्मी को हल्के में न लें और आवश्यक एहतियात जरूर बरतें.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 07:06 IST
homerajasthan
करौली में भीषण गर्मी का कहर,सूरज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी



