National
mp pa will not login in loksabha portal new rule came after Mahua case | अब सांसदों के पीए नहीं कर सकेंगे लोकसभा पोर्टल में लॉगइन, महुआ केस के बाद आया नया नियम

MP will not be share loksabha login id to his pa: मीडिया में आई खबरों के मुताबिक लोकसभा पोर्टल या उसके ऐप पर पासवर्ड और OTPs शेयरिंग नहीं हो पाएगी।
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के कैश फॉर क्वैरी का असर दूसरे सांसदों पर शीतकालीन सत्र में देखने को मिलेगा। बता दें कि मीडिया में आई खबरों के मुताबिक लोकसभा पोर्टल या उसके ऐप पर पासवर्ड और OTPs शेयरिंग नहीं हो पाएगी। सदन में पूछने के लिए सवाल फाइल करना, ट्रेवल बिल जमा करना, यहां तक कि ईमेल एक्सेस करना भी मुश्किल होने वाला है।