‘रामायण’ में दशरथ बनेंगे अरुण गोविल! रणबीर को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘संस्कारी बच्चा… ये तो समय बताएगा’

नई दिल्ली. डायरेक्टर नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ पर काम शुरू हो गया है. रणबीर कपूर फिल्म में प्रभू श्रीराम का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में ‘टीवी के राम’ यानी अरुण गोविल भी नजर आने वाले हैं. अरुण गोविल फिल्म में राम के पिता यानी दशरथ का किरदार निभाने वाले हैं. रामानंद सागर के प्रतिष्ठित टीवी शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने हाल ही में रणबीर कपूर को कास्ट करने पर बात की है.
‘टीवी के राम’ यानी अरुण गोविल अपनी बात को अक्सर खुलकर रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. हाल ही में उनसे पूछा गया कि क्या रणबीर कपूर फिल्म में राम का किरदार निभाने वाले हैं, क्या वह इस रोल के साथ इंसाफ कर पाएंगे. इस सवाल का जवाब में उन्होंने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं…
अरुण गोविल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘वो हो सकता है या नहीं हो सकता है, वो तो समय बताएगा. पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता किसी के बारे में. लेकिन, जहां तक रणबीर की बात है, वह एक अच्छे एक्टर हैं. वह अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं.’ उन्होंने आगे कहा, मैं जितना उनको जानता हूं, वो बहुत संस्कारी बच्चे हैं. उनके अंदर नैतिकता, संस्कार, संस्कृति है. मैंने उनको कई बार देखा है. मुझे यकीन है कि वह अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रणबीर और साई पल्लवी भगवान राम और सीता की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जबकि यश रावण का दुर्जेय किरदार निभाएंगे. खबर है कि सनी देओल हनुमान, जबकि लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह कैकेयी और शूर्पणखा का किरदार निभा सकती हैं. ‘रामायण’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. अभी मेकर्स लुक टेस्ट पर काम कर रहे हैं.
.
Tags: Arun Govil, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 08:31 IST