‘उस लड़के ने मुझे धोखा दिया था’- नुपुर सेनन ने सुनाई दिल टूटने की अपनी पहली यादें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं जब कॉलेज के सेकेंड या थर्ड ईयर में थी, तब मैंने पहली बार डेट किया था. मैं एक ऐसे स्कूल से थी, जहां सभी का एक बॉयफ्रेंड था, लेकिन वह सब मुझे बहुत बचकाना लगा था. मैं ऐसी इंसान हूं जिसे थोड़े ज्यादा मैच्योर लड़के पसंद हैं, इसलिए मुझे लगता है कि कॉलेज के दूसरे साल मैंने पहली बार डेटिंग शुरू की थी.’
ये भी पढ़ें: राज कुंद्रा मुंबई की कोर्ट में ले जाते समय हाथ जोड़े आए नजर, वायरल हो रहा VIDEO
वे आगे कहती हैं, ‘मैं वाकई में भोली थी. मैं मानती थी कि हर कोई अच्छा है. उस लड़के ने मुझे धोखा दिया… घर पर मुझे रात करीब एक बजे पता चला था, तब एक बहुत ही इमोशनल फिल्मी सीन क्रिएट हो गया था. मेरा कमरा, मम्मी-पापा के कमरे के बगल में था. जब मैं रोती थी, तब उन्हें पता चल जाता था. इसलिए मैंने 1 बजे अपना फोन नीचे रखा और वॉशरूम में चली गई. मैंने दरवाजा बंद करके एग्जॉस्ट फैन चालू किया था. भगवान का शुक्र है कि मेरे वॉशरूम का एग्जॉस्ट फैन अमेजिंग था. मैं नीचे बैठकर खूब रोई.’ नूपुर ने कहा कि उस समय उनकी उम्र करीब 20 साल रही होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.