Bharatpur Irrigation Pipeline Subsidy 2025

Last Updated:November 07, 2025, 08:07 IST
Agriculture News: भरतपुर के किसानों के लिए कृषि विभाग ने सिंचाई पाइपलाइन पर अधिकतम ₹18,000 तक का अनुदान देने की योजना शुरू की है. राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है. लघु/सीमांत किसानों को 10% अतिरिक्त अनुदान मिलेगा.
भरतपुर किसानों के लिए सिंचाई पाइपलाइन पर ₹18,000 तक का अनुदान
Agriculture News: भरतपुर में कृषि विभाग ने किसानों के सिंचाई संसाधनों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, किसानों को सिंचाई पाइपलाइन लगाने पर अधिकतम ₹18,000 तक का अनुदान मिलेगा. पात्र किसान राज किसान साथी पोर्टल पर स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है.
अनुदान पाने के लिए आवश्यक शर्तेंकिसान के नाम पर कृषि योग्य भूमि का स्वामित्व होना चाहिए। किसान के पास कुआँ, ट्यूबवेल या पंप सेट (विद्युत, डीजल या ट्रैक्टर चालित) होना अनिवार्य है. सामूहिक कुओं या ट्यूबवेल में अलग-अलग किसानों के पंप सेट होने पर प्रत्येक को अलग से अनुदान मिलेगा. यदि किसान के नाम पर सिंचाई स्रोत नहीं है, तो वे अन्य किसान से पानी लेकर पाइपलाइन स्थापित कर सकते हैं.
अनुदान राशि और पाइप प्रकार
एचडीपीई (HDPE) पाइप: ₹50 प्रति मीटर में से 50% या अधिकतम ₹18,000 तक का अनुदान मिलेगा
पीवीसी (PVC) पाइप: ₹35 प्रति मीटर की दर से अनुदान
एचडीपीई लेमिनेटेड फ्लैट ट्यूब पाइप: ₹20 प्रति मीटर की दर से अनुदान
लघु और सीमांत किसान (2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले) को 10% अतिरिक्त या अधिकतम ₹3,000 अतिरिक्त अनुदान मिलेगा
अनुदान का वितरण और दस्तावेज़पाइपलाइन स्थापना के बाद कृषि विभाग द्वारा स्थल सत्यापन किया जाएगा. अनुमोदन के बाद अनुदान राशि सीधे किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी. आवश्यक दस्तावेज़ों में जनाधार कार्ड, ई-साइन की गई ताज़ा जमाबंदी, लघु/सीमांत प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और ट्रेस नक्शा शामिल हैं.
योजना का महत्वयह योजना किसानों के लिए सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने और जल उपयोग दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनकी फसल उत्पादकता और आय में वृद्धि सुनिश्चित होगी.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
November 07, 2025, 08:07 IST
homeagriculture
किसानों के लिए सुनहरा मौका, जानिए कैसे पाएं ₹18,000 का लाभ, 31 दिसंबर से…



