Entertainment
‘हो सके तो माफ करना’, संदीप रेड्डी वांगा का छलका दर्द,’एनिमल’ से परिणीति चोपड़ा को क्यों हुईं बाहर? बताई वजह

07

संदीप ने आगे बताया, ‘वो खुद भी इस बात को जानती हैं कि मैं उनके साथ काम करना चाहता था. ‘एनिमल’ के संदीप ने पछतावा जताते हुए परिणीति से माफी मांगते हुए कहा, ‘माफ करें, डायरेक्टर के लिए फिल्म से बड़ी कोई और बात नहीं होती. इसलिए मैं फिल्म के लिए किसी और को साइन कर रहा हूं. उन्होंने शेयर किया कि परिणीति को बुरा लगा लेकिन वह उनके फैसले के पीछे की वजह को भी जानती थीं. ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी सभी के किरदारों को काफी पसंद किया जा रहा है.