बच्चे की तरह लुत्फ उठाना चाहता हूं… धोनी ने स्कूली क्रिकेट को किया याद, बताया कब खेलते थे फुटबॉल

Last Updated:February 19, 2025, 22:46 IST
महेंद्र सिंह धोनी ने 6 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट का अलविदा कह दिया था. हालांकि इसके बाद वह लगातार आईपीएल में वह चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते रहे. धोनी का कहना है कि अब जो भी वह क्रिकेट खेल रहे हैं, उसे एक …और पढ़ें
एमएस धोनी ने कहा कि अब जो भी वह क्रिकेट खेलेंगे उसे एक बच्चे की तरह एंज्वॉय करेंगे.
नई दिल्ली. दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े हुए 6 साल हो चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वह लगातार आईपीएल में खेलते रहे हैं. माही का आगे भी आईपीएल से रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है. उनका कहना है कि वह बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाना चाहते हैं. धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े खिताब जीते हैं. उन्होंने भारत को 2011 में वनडे विश्व कप, 2007 में टी20 विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाई थी. 43 वर्ष के पूर्व कप्तान ने आखिरी बार जून 2019 में इंटरनेशनल मैच खेला था.
आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. और पांच साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने के कारण अब वह ‘अनकैप्ड’ (जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता हो ) खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. धोनी ने यहां सिंगल डॉट आईडी द्वारा तैयार अपने ऐप के लांच के मौके पर कहा ,‘मैं 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले चुका हूं. इस बीच मैं जितने भी साल खेलने के बचे हैं, उसमें एक बच्चे की तरह अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं. मैं उसी तरह से इसका मजा लेना चाहता हूं जैसे अपने स्कूली दिनों में लेता था.जब मैं एक कॉलोनी में रहता था और दोपहर चार बजे खेलने का समय होता था. हम उस समय क्रिकेट ही खेला करते थे. मौसम खराब होने पर फुटबॉल खेलते थे. मैं उसी मासूमियत के साथ खेलना चाहता हूं लेकिन यह उतना आसान नहीं है.’
एबी डीविलियर्स के 5 महारिकॉर्ड… जिनको तोड़ पाना असंभव, वनडे में 31 गेंदों पर जड़ चुके हैं सेंचुरी
Dhoni x Sanju reloaded! 🔥😍 pic.twitter.com/gkBZRyQhKc
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 19, 2025