After the strictness of the governments, e-commerce giants took action | सरकारों की सख्ती के बाद ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनियां ने फेक रिव्यू पर की कार्रवाई
नई दिल्लीPublished: Jun 20, 2023 12:10:40 am
ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ने के साथ ही जिस एक चीज से ई-कॉमर्स कंपनियां, रिटेलर और खरीदार सबसे अधिक परेशान हैं वो है फेक रिव्यूज। भारत के बाद अब यूरोप के कई देशों में मार्केट रेगुलेटर की चेतावनियों के बाद अमेजन और गूगल जैसी कंपनियां ने फेक रिव्यूज पर सख्ती बढ़ा दी है।
ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ने के साथ ही जिस एक चीज से ई-कॉमर्स कंपनियां, रिटेलर और खरीदार सबसे अधिक परेशान हैं वो है फेक रिव्यूज। भारत के बाद अब यूरोप के कई देशों में मार्केट रेगुलेटर की चेतावनियों के बाद अमेजन और गूगल जैसी कंपनियां ने फेक रिव्यूज पर सख्ती बढ़ा दी है। फेक रिव्यूज इंडस्ट्री के फलने-फूलने के लिए अमेजन ने सोशल मीडिया साइट्स को जिम्मेदार ठहराया है। अमेजन का कहना है कि फेक रिव्यू की कॉटेज इंडस्ट्री सोशल मीडिया पर बेरोकटोक बढ़ती जा रही है और इस पर रोक लगाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसके कारण खरीदारों को भी खराब अनुभव से गुजरना पड़ रहा है। कं