Rajasthan
सालभर की बुकिंग फुल…गोबर से ऐसा दीपक हुआ तैयार, ग्राहक दूर-दूर से आते इसे खरीदने

गोबर से ऐसा दीपक हुआ तैयार, ग्राहक दूर-दूर से आते इसे खरीदने
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी शहर बाड़मेर में एक नई पहल पूरे देश में पहचान बना रही है. ‘नया आगाज संस्थान’ से जुड़ी महिलाएं गाय के गोबर और मिट्टी से इको फ्रेंडली दीपक बना रही हैं, जिनकी मांग देशभर में बढ़ती जा रही है. इन दीपकों की खासियत यह है कि ये जलने के बाद भी मिट्टी को पोषक तत्व देते हैं. दीपावली जैसे त्योहारों पर इनकी डिमांड गुजरात और महाराष्ट्र तक पहुँच चुकी है. बाड़मेर की महिलाओं ने गुजरात के मेहसाणा जिले के कमालपुरा में दो दिन की ट्रेनिंग ली. इसमें शोभा गौड़, सुगनी देवी, अंजुला देवी, गोमी देवी, मोहनी देवी और रेखा देवी ने गोबर और मिट्टी से दीपक बनाने की बारीकियां सीखीं.
homevideos
गोबर से ऐसा दीपक हुआ तैयार, ग्राहक दूर-दूर से आते इसे खरीदने