Color Of Politics: Maken Will Be Able To Stop The Turmoil Of Politics – राजनीति का रंग: सियासत का घमासान रोक पाएंगे माकन

जयपुर।राजस्थान की राजनीति में इन दिनों सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट में सियासत का घमासान चल रहा है।
जयपुर।राजस्थान की राजनीति में इन दिनों सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट में सियासत का घमासान चल रहा है। दोनों ही खेमे एक दूसरे पर जमकर निशाने साध रहे है। इस बीच आज राजस्थान के प्रभारी अजय माकन जयपुर आ रहे हैं, वैसे तो औपचारिक तौर पर उनका दौरा प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक लेने का हैं, लेकिन यह तय हैं कि इस दौरे को देखते हुए दोनों ही खेमे सक्रिय हो गए है और एक दूसरे के खिलाफ अंदरखाने वार करने की रणनीति भी बना ली है।
डोटासरा संग करेंगे पदाधिकारियों की बैठक— प्रदेश प्रभारी अजय माकन मंगलवार दोपहर 2 बजे जयपुर आएंगे और उसके बाद प्रदेश् कांग्रेस मुख्यालय में मध्यान्ह तीन बजे प्रदेश कार्यकारिणी और अग्रिम संगठनों के प्रमुखों की बैठक लेंगे और सात जुलाई से मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर किए जाने वाले आंदोलन की तैयारी देखेंगे और पदाधिकारियों को निर्देश देंगे। प्रदेश प्रभारी अजय माकन तीन माह बाद दौरे पर आए है। इससे पहले 3 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव के दौरान वे राजस्थान आए थे।
दौरे से पहले रघु शर्मा मिले माकन से— राजनीतिक हलकों में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का दिल्ली दौरा भी चर्चा में है। वे कल अजय माकन से दिल्ली में मिले थे। उनके इस दौरे को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है कि जब एक दिन बाद माकन जयपुर ही आ रहे थे तो शर्मा दिल्ली क्यों गए। सूत्रों के अनुसार शर्मा का यह दौरा सीएम गहलोत खेमे की ओर से अचानक तय किया और उन्हें अपनी बात रखने लिए दिल्ली भेजा गया। यहीं नहीं रघु शर्मा ने संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष पवन बंसल से भी मुलाकात की थी इससे जाहिर होता हैं कि राजस्थान की राजनीति में कुछ नया बदलाव दिख सकता है।
माकन मिलेंगे दोनों ही खेमों से— पार्टी सूत्रों के अनुसार अजय माकन अपने इस दौरे में गहलोत और पायलट खेमों के नेताओ से मिलेंगे। माकन के इस दौरे का खासकर पायलट खेमें को लंबे समय से इंतजार है ताकि वे अपनी बात रख सकें। माना जा रहा है कि पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक, मुरारीलाल मीणा, जीआर खटाना, राकेश पारीक, इंद्राज गुर्जर, वेदप्रकाश सोलंकी, सुरेश मोदी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया आदि माकन से मिलेंगे और गहलोत खेमे पर निशाना साधेंगे। यह मुलाकात एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल में होने के आसार है।
वहीं बसपा से कांग्रेस में आए विधायक भी साधेंगे माकन को— सूत्रों के अनुसार माकन से बसपा से कांग्रेस में आए विधायक और निर्दलीय विधायक भी मिलेंगे और जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमण्डल विस्तार में खुद को शामिल करने की मांग करेंगे। वे पहले भी यह मांग रख चुके है। इन विधायकों ने कल आपस में फोन पर इसकी मुलाकात को लेकर विचार विमर्श भी किया था। कांग्रेस को इन 19 विधायकों ने अपना समर्थन दिया हुआ है।
सीएम गहलोत से मुलाकात अहम— माकन के इस दौरे में सबसे अहम मुलाकात सीएम अशोक गहलोत के साथ होनी है। माकन पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ सीएमआर में सीएम अशोक गहलोत से मिलेंगे। इस मुलाकात में माकन आलाकमान का संदेश भी गहलोत को देना है। साथ ही मंत्रिमण्डल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी तीनों नेताओं के बीच मंत्रणा होगी।इसके बाद ही तय होगा कि ये दोनों काम कब होंगे।
माकन का दौरे का कार्यक्रम—
प्रदेश प्रभारी अजय माकन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट आएंगे और फिर दोपहर 3 बजे कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी पदाधिकारियों और अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों की बैठक लेकर रणनीति बनाएंगे। प्रभारी माकन रात्रि को जयपुर में ही रूकेंगे और अगले दिन 7 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली लौट जाएंगे।