Religion
Dont do on Saphala Ekadashi 2022 these things | सफला एकादशीः साल की आखिरी एकादशी पर जरूर करें यह काम, इन कामों से रहें दूर
भोपालPublished: Dec 19, 2022 11:12:50 am
आज पौष माह कृष्ण पक्ष की एकादशी है, आज के व्रत और पूजा से किस्मत का बंद ताला खुल जाता है। लेकिन इस दिन कुछ ऐसे काम है जिन्हें करने से ईश्वर नाराज हो सकते हैं।

सफला एकादशी व्रत
Saphala Ekadashi Vrat: आज साल 2022 की आखिरी एकादशी है। पौष माह कृष्ण पक्ष की इस एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी पर भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है। पूजा-पाठ व्रत के साथ पुरोहितों से बातचीत पर हम कुछ काम बता रहे हैं जो जरूर करने चाहिए। इनसे विशेष फल की प्राप्ति होती है और बंद भाग्य का ताला खुल जाता है। लेकिन कुछ कामों से दूर रहना चाहिए जिससे कोई संकट न आए।