Rajasthan: कोरोना का कोहराम, जयपुर मे RUHS में बेड हुये फुल, बरामदों में हो रहा इलाज, जानिये आपके शहर का हाल Rajasthan News- Jaipur News- Coronas havoc- Beds Full in RUHS at Jaipur


RUHS अस्पताल के बरामदों में बेड लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
Corona’s havoc in Rajasthan: प्रदेश में कोरोना के हालात काफी बिगड़ रहे हैं. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर, विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल उदयपुर और जानी मानी कोचिंग सिटी कोटा भयावह हालात से गुजर रहे हैं.
राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल भी मरीजों से फुल हो गया है. मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण बरामदों में भी बेड लगाने पड़े हैं. अगर जल्द ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश नहीं लगा तो हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. सबसे ज्यादा खराब हालात जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोचिंग सिटी कोटा के हैं.
जयपुर का आरयूएचएस अस्पताल हुआ फुल
राजधानी जयपुर स्थित आयूएचएस में 1200 बेड, 167 वेंटिलेटर और 205 आईसीयू बेड फुल हो चुके हैं. इस अस्पताल से बैचेन करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां अस्पताल के बरामदों में बेड लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेशभर में कोरोना के हालात देखें तो डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं.10214 नये केस और 42 लोगों की मौत
रविवार को प्रदेश में दस हजार से ज्यादा नये केस सामने आये हैं. वहीं 42 लोगों की मौत हो गई. रविवार को कुल 10214 नए मामले आए हैं. सरकार ने सभी जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। ऑक्सीजन की सप्लाई पर आला अधिकारी नजर बनाये हुये हैं। पुलिस और प्रशासन पूर अलर्ट मोड में हैं.
देखें रविवार को किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले
जयपुर-1963
जोधपुर-1695
कोटा-1116
उदयपुर-1001
अजमेर-350
अलवर-546
बांसवाड़ा-47
बारां-112
बाड़मेर-53
भरतपुर-88
भीलवाड़ा-550
बीकानेर-330
बूंदी-98
चित्तौड़गढ़-95
दौसा-187
चूरू-108
धौलपुर-127
डूंगरपुर-201
गंगानगर-150
हनुमानगढ़-150
जैसलमेर-43
जालोर-68
झालावाड़-111
झुंझुनू-99
करौली-97
नागौर-101
पाली-92
प्रतापगढ़-37
राजसमंद-155
सवाईमाधोपुर-86
सीकर-197
सिरोही-107
टोंक-102