KL Rahul admits Indian batters spin struggles: स्पिन खेलने की कला भूल गई टीम इंडिया, गावस्कर की शरण में जा सकते हैं खिलाड़ी

Last Updated:November 29, 2025, 15:58 IST
KL Rahul admits Indian batters spin struggles: केएल राहुल ने स्वीकार किया है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. राहुल ने कहा है कि हम पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेंगे जिन्होंने अपने करियर में स्पिनर्स का बखूबी सामना किया है. भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर के पास स्पिन की काट ढूढने के लिए जा सकते हैं. टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुरी तरह हार के बाद भारत को इसी टीम से रविवार से वनडे सीरीज खेलनी है.
केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उनकी टीम स्पिन के खिलाफ जूझ रही है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम हाल में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज 0-2 से गंवा बैठी. इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड ने भी इंडिया में आकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ एक एक रन को तरसते नजर आए. कभी स्पिन के खिलाफ महारत हासिल करने वाली टीम इंडिया आज उसी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपने ही घर में जूझ रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए केएल राहुल ने भी स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जो चिंता का विषय है.राहुल ने कहा कि हम उन खिलाड़ियों से सलाह लेंगे जिन्होंने अपने करियर में स्पिन के खिलाफ ढेरों रन बनाए हैं.
साल 2024 में न्यूजीलैंड ने और फिर दक्षिण अफ्रीका ने हाल में भारत को टेस्ट सीरीज में क्रमश: 3-0 और 2-0 से हराया. केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले सीरीज के पहले वनडे से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमने पिछले कुछ सत्र में स्पिन अच्छी तरह नहीं खेली है.मुझे सच में नहीं पता कि हम पहले क्यों कर पाते थे और अब क्यों नहीं कर पा रहे. मेरे पास कोई निश्चित जवाब नहीं है. हम बस इतना कर सकते हैं कि व्यक्तिगत रूप से और बतौर बल्लेबाजी समूह यह देखें कि कैसे बेहतर हो सकते हैं.’
केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उनकी टीम स्पिन के खिलाफ जूझ रही है.
‘हम सुधार की जरूरतों को देखेंगे’केएल राहुल ने कहा कि बल्लेबाजों को तकनीकी और रणनीतिक बदलावों की तलाश करनी होगी और यह एक लंबी प्रक्रिया होगी. राहुल ने कहा, ‘आपने गावस्कर सर के इस मुद्दे पर बोलने के बारे में कहा तो हम उनसे बात कर सकते हैं और समझ सकते हैं कि हमें स्पिन के खिलाफ क्या बेहतर करने की जरूरत है. हम पहले से ही सुधार के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं. यह रातोंरात नहीं बदलने वाला. हम सुधार की जरूरतों को देखेंगे और उम्मीद है कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक हम बेहतर तरीके से तैयार रहेंगे. हम उन सीनियर खिलाड़ियों से भी सलाह लेंगे जिन्होंने स्पिन बहुत अच्छी तरह खेली है.’ इसी पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल में कहा था कि स्पिन के खिलाफ भारत की लचर बल्लेबाजी ने उन्हें शायद दुनिया की सबसे कमजोर स्पिन खेलने वाली टीमों में से एक बना दिया है.
रांची की पिच गेंदबाजों या बल्लेबाजों की मुफीद है?राहुल ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को व्यक्तिगत तौर पर जवाब ढूंढ़ने होंगे और अगर वे स्पिन के खिलाफ अपनी पारंपरिक बढ़त वापस पाना चाहते हैं, तो अपनी तकनीक में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक रांची की पिच का मुआयना नहीं किया है लेकिन पिछले वनडे के आधार पर बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेट की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘इतिहास देखें तो यह रन बनाने वाली पिच है. हम कल इसका आकलन करेंगे और ऐसी टीम चुनेंगे जो हमें जीतने का सबसे अच्छा मौका दे.’ भारत और दक्षिध्ण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 29, 2025, 15:58 IST
homecricket
स्पिन खेलने की कला भूल गई टीम इंडिया, गावस्कर की शरण में जा सकते हैं खिलाड़ी



