वो मशहूर एक्टर, 1 शो में निभाए 55 किरदार, एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में किया राज

Last Updated:October 25, 2025, 16:44 IST
Satish Shah Life Story: हम जिस मशहूर एक्टर की बात कर रहे हैं, उन्होंने शो ‘ये जो है जिंदगी’ के 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाए थे. वे दिखने में भले हीरो नहीं लगते थे, लेकिन एक्टिंग क्षमता इतनी जबरदस्त थी कि कई शोज और फिल्मों में अहम रोल निभाकर छाए रहे. आज 25 अक्टूबर को उनका निधन हो गया. 
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के टैलेंटेड एक्टर शो ‘ये जो है जिंदगी’ अपने किरदारों के लिए मशहूर थे, जिसका निर्देशन कुंदन शाह और मंजुल सिन्हा ने किया था. उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाए थे. (फोटो साभार: IMDb)

हम ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम एक्टर सतीश शाह की बात कर रहे हैं, जिनका 74 साल की आयु में निधन हो गया है. एक्टर सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को आखिरी सांस ली. वे किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को बॉम्बे में हुआ था. (फोटो साभार: IMDb)

सतीश शाह एक अभिनेता और निर्माता थे. वे ज्यादातर फिल्मों में कॉमिक रोल में दिखाई दिए. दर्शक उन्हें ‘कल हो ना हो’, ‘जाने भी दो यारो’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे शोज और फिल्मों से जानते हैं. एक्टर की पत्नी मधु शाह एक फैशन डिजाइनर हैं. (फोटो साभार: IMDb)

सतीश शाह गुजराती थे. उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की थी. वे बाद में फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से जुड़े. उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ 2008 में ‘कॉमेडी सर्कस’ को जज किया था. उन्हें 2015 में फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की सोसाइटी का सदस्य भी नियुक्त किया गया. (फोटो साभार: IMDb)

सतीश शाह ने 1995 में जी टीवी के टेलीविजन सीरियल ‘फिल्मी चक्कर’ में प्रकाश का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने 50 एपिसोड में अभिनय किया था. (फोटो साभार: IMDb)

सतीश शाह ने 2004 के मशहूर टेलीविजन शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई का किरदार भी निभाया. ‘फिल्मी चक्कर’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ दोनों में रत्ना पाठक शाह के साथ जोड़ी जमी थी.(फोटो साभार: IMDb)

सतीश शाह ने ‘घर जमाई’ के 80 एपिसोड में लीड रोल निभाया था. ‘ऑल द बेस्ट’ सीरियल में स्वरूप संपत के साथ 109 एपिसोड के लिए अभिनय किया था. (फोटो साभार: Instagram@ashokepandit1)

सतीश शाह ने 1984 की फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में म्यूनिसिपल कमिश्नर डी मेलो का किरदार निभाया, जिसका निर्देशन कुंदन शाह ने किया था.. उन्होंने 80-90 के दशक में कई किरदार निभाए हैं, जिसकी शुरुआत 1978 की फिल्म ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’ से हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

बॉलीवुड में अपने करियर के अलावा सतीश शाह ‘कॉमेडी सर्कस’ के जज के रोल में नजर आ चुके हैं. उन्होंने अब तक 250 से ज्यादा फीचर फिल्मों में काम किया है. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 25, 2025, 16:44 IST
homeentertainment
मशहूर एक्टर, 1 शो में निभाए 55 किरदार, एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में किया राज



