Covid Effect: NEET PG Exam Postponed – Covid effect: नीट पीजी परीक्षा स्थगित

18 अप्रेल को होनी थी परीक्षा
कोविड को देखते हुए लिया गया निर्णय

कोविड को देखते हुए नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि परीक्षा के जरिए 10821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6102 सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन 18 अप्रेल को होना था। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर चुका था। देशभर से एक लाख 70 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा की नई तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है।
मेंहदी रचाकर किए सोलह श्रृंगार
जयपुर
गणगौर और महिलाओं का रिश्ता पुराना है। पिंकसिटी में पिंक क्लब की महिलाएं आज इसी लोकपर्व के रंग में रंगी नजऱ आईं। मेम्बर्स ने चुन्दड़ी पहनकर मेंहदी रचाई और सोलह श्रृगांर कर ढोलक की थाप पर ज़मकर थिरकीं। अध्यक्ष सुषमा के के ने बताया गणगौर पर्व में राजस्थानी संस्कृति झलकती है, अब एकल परिवारों में ये सब नहीं हो पाता इसलिए हम सब मिलकर इसे मनाते हैं।