एटॉमिक एनर्जी स्कूल में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, 34000 से अधिक है सैलरी

Last Updated:February 07, 2025, 15:33 IST
AEES Recruitment 2025 Sarkari Naukri 2025: एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल में नौकरी (Govt Jobs) पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. जो कोई भी इन पदों पर आवेदन कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातो…और पढ़ें
Sarkari Naukri 2025 AEES Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
हाइलाइट्स
एटॉमिक एनर्जी स्कूल में इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है.अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.चयन होने पर बेहतरीन सैलरी दी जाएगी.
AEES Recruitment 2025: एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल में शिक्षक की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल ने बालवाटिका शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक (PRT), तेलुगु PRT और ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर (TGT) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे AECS की आधिकारिक वेबसाइट aees.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इस भर्ती के माध्यम से मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, सोशल साइंस, फिजिकल एजुकेशन (PET) और आर्ट शिक्षक के पदों पर बहाली की जाएगी. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 21 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
एटॉमिक एनर्जी में नौकरी पाने की आयु सीमाइन पदों के लिए जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा बालवाटिका शिक्षक और PRT के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और TGT के लिए 35 वर्ष होनी चाहिए.
एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल में आवेदन करने की क्या है योग्यताएटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल भर्ती 2025 के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल में चयन होने पर मिलेगी सैलरीबालवाटिका शिक्षक और PRT के लिए मिलने वाली सैलरी- 27625 मंथलीTGT के लिए मिलने वाली सैलरी: 34125 मंथली
ऐसे मिलती है यहां नौकरीएटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल में उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और डेमो टीचिंग क्लास के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को इसमें भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए नहीं मिलेगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकAEES Recruitment 2025 नोटिफिकेशनAEES Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल में ऐसे करें आवेदनइच्छुक और योग्य उम्मीदवार एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल हैदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर पूरी तरह से भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.सुरक्षा कार्यालय,DAE कॉलोनी का प्रवेश द्वार,डी-सेक्टर गेट, कमलानगर,ईसीआईएल पोस्ट, हैदराबाद – 500062
ये भी पढ़ें…JEE में रैंक 47, IIT Bombay से B.Tech की डिग्री, Google में किया इंटर्नशिप, अब अमेरिका में जीते हैं ऐसी लाइफJNU ने जुर्माना से कमाए 18 लाख, UG छात्रों के सालाना फीस का है चार गुना! रिपोर्ट में हुआ खुलासा
First Published :
February 07, 2025, 15:33 IST
homecareer
एटॉमिक एनर्जी स्कूल में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका,बिना लिखित परीक्षा होगा चयन