After quarrel, man murders his mother | बेटा बना हैवान, कहासुनी के बाद मां की सरिया मारकर की हत्या

जयपुरPublished: Jan 29, 2024 10:44:27 pm
नरैना। निकटवर्ती सांभलपुरा गांव में सोमवार सुबह सिरफिरे युवक ने आपसी कहासुनी के बाद अपनी 60 वर्षीय मां की सरिया मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक घर में ही निर्वस्त्र होकर हाथों में सरिया लेकर घूमता रहा। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उधर, हत्या का पता चलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
नरैना। निकटवर्ती सांभलपुरा गांव में सोमवार सुबह सिरफिरे युवक ने आपसी कहासुनी के बाद अपनी 60 वर्षीय मां की सरिया मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक घर में ही निर्वस्त्र होकर हाथों में सरिया लेकर घूमता रहा। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उधर, हत्या का पता चलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। नरैना थाना प्रभारी रामावतार चौधरी ने बताया कि मृतका के बड़े बेटे सीताराम पुत्र सूजाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई लालचंद उर्फ नंदाराम जाट (32) गुस्सैल स्वभाव का है।