Rajasthan
दुनिया का सबसे अनोखा कॉरिडोर, 112 साल पहले अंग्रेजों ने बनाया था, नीम बन गए ‘हकीम’

दुनिया का सबसे अनोखा कॉरिडोर, नीम बन गए ‘हकीम’
करौली. आपने दुनिया में बहुत से कॉरिडोर देखें होंगे. लेकिन राजस्थान के करौली जिले में बनाया गया ऐसा कॉरिडोर है जिसे दुनिया में सबसे अनोखा कॉरिडोर कहा जाए तो कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी. इसे 112 साल पहले अंग्रेजों ने इसको बनाया था और एक साथ 960 पौधे लगाए थे. आज इसकी छांव इतनी घनी है कि वाहन चालकों को दिन में लाइट जलानी पड़ती है. देखें वीडियो.
homevideos
दुनिया का सबसे अनोखा कॉरिडोर, नीम बन गए ‘हकीम’




