Read what problems the people of Jaipur told | PatrikaSpeakup: कहीं पांच हजार की किताबें तो कहीं 15 दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद… पढ़िए जयपुर वालों ने और क्या क्या समस्या बताईं…
जयपुरPublished: Apr 10, 2023 03:57:31 pm
कहीं अभिभावकों को चंद किताबों के लिए हजारों रुपए चुकाने पड़ रहे हैं, बसों के समय के बदलाव से लोगों को खासी परेशानी हो रही है…. पत्रिका में हुए नए बदलाव के बाद स्पीक अप के जरिए लोगों ने शहर के बारे में सुझाव बताए, समस्याएं रखी और खुलकर प्रतिक्रियाएं दी। पढ़िए लोगों ने क्या कुछ कहा…
PatrikaSpeakup: कहीं पांच हजार की किताबें तो कहीं 15 दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद… पढ़िए जयपुर वालों ने और क्या क्या समस्या बताईं…
पत्रिका में किए गए नए बदलाव के बाद जयपुर के आम लोगों को अब अपनी समस्याएं, प्रतिक्रियाएं और सुझाव खुलकर सामने रखने का मौका मिल रहा है। सिटी के नए पेज ज्यादा उपयोगी, पाठक के लिए ज्यादा रोचक और खास बनाया गया है। केवल पत्रिका में अखबार में खबर पढ़ने के बाद अब फेसबुक के माय सिटी ग्रुप के जरिए लोगों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया है।
यहां लोगों ने लगातार अलग अलग मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं, सुझाव और समस्याएं बताई हैं। इस बदलाव में स्पीक अप प्रॉपर्टी के जरिए लोगों से एक खास सवाल पर उनकी जवाब मांगे जा रहे हैं। जयपुर के पाठक बढ़ चढ़ कर इस अभियान में हिस्सेदारी ले रहे हैं और शहर की बेहतर तस्वीर के लिए जमकर जिम्मेदारों को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। शहर के मुद्दे प्रॉपर्टी में शहर के किसी खास मुद्दे पर एक्सपर्ट्स की राय रखी जा रही है। शहर के बड़े मुद्दों पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।