Dangerous Injuries Caused By ‘Milk Crate Challenge’ – टिक टॉक के ‘मिल्क क्रेट चैलेंज’ से मिली खतरनाक चोटें, डॉक्टर्स ने जताई चिंता

दुनियाभर के लोग कर रहे ट्राई, ट्विटर पर भी वायरल

अनुराग त्रिवेदी जयपुर. इंटरनेट की दुनिया में नए और विचित्र चैलेंज आते रहते हैं। इन दिनों ‘मिल्क क्रेट चैलेंज’ ट्रेंड में है। इसे पूरा करने के चक्कर में लोग अपनी हड्डियां तक तुड़वाने को तैयार हैं। इस चैलेंज के तहत मिल्क प्लास्टिक क्रेट से एक ऊंचा ‘पिरामिड’ बनाया जाता है, जिसके एक तरफ की सीढिय़ों चढ़ते हुए शख्स को बिना गिरे टॉप पर पहुंचकर उससे नीचे उतरना होता है। अगर इस चैलेंज को करते हुए गिर गए तो चोट भी लगेगी और चैलेंज भी अधूरा रह जाएगा। ‘मिल्क क्रेट चैलेंज’ की शुरुआत केनेथ वाडेल नाम के व्यक्ति के वीडियो के बाद से बताई जाती है। इस वीडियो में यह शख्स प्लास्टिक ‘क्रेट’ की सीढिय़ों पर चढ़ा था। इसके बाद ये एक चैलेंज बन गया और टिकटॉक से लेकर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स के यूजर में इसे पूरा करने की होड़ में लग गई। अब इंस्टाग्राम, ट्विटर से लेकर यूट्यूब आदि पर इस चैलेंज में फेल और पास होने वालों के वीडियो वायरल हो गए हैं।
रीढ़ की हड्डी में भी लग सकती है चोट
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत से डॉक्टर्स ने इस चैलेंज को खतरनाक बताया है। डॉक्टर्स ने लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी। माउंट सिनाई के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. शॉन एंथोनी ने कहा कि ‘मिल्क क्रेट चैलेंज बहुत घातक है। हमने इस चैलेंज के दौरान गिरने वालों में आर्थोपेडिक चोटें देखी हैं। इनमें टूटी कलाई, कंधे का डिसलोकेट होना, एसीएल और मेनिस्कस टियर शामिल हैं। इसके अलावा रीढ़ की हड्डी में चोट लगने जैसी जानलेवा स्थिति भी है।