साईं धनशिका ने खुलेआम किया प्यार का इजहार, एक्टर विशाल से करने जा रहीं शादी, वेडिंग डेट का किया खुलासा

Last Updated:May 19, 2025, 23:58 IST
विशाल और साई धनशिका बीते 15 सालों से अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने अब अपने प्यार का इजहार करते हुए जिंदगी साथ गुजारने का फैसला किया है. उन्होंने इसी साल अगस्त के आखिर में शादी करने का फैसला किया है. शादी के बाद भी …और पढ़ें
कपल 15 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. (फोटो साभार: Ians)
हाइलाइट्स
विशाल और साई धनशिका 29 अगस्त को शादी करेंगे.धनशिका शादी के बाद भी अभिनय जारी रखेंगी.विशाल और धनशिका 15 साल से दोस्त हैं.
नई दिल्ली: एक्टर विशाल और एक्ट्रेस साई धनशिका की शादी की तारीख सामने आ चुकी है. कपल ने सोमवार 19 मई को बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और इस साल 29 अगस्त को शादी करेंगे. फिल्म ‘योगी दा’ के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च के मौके पर धनशिका ने कहा, ‘आज सुबह एक खबर आई थी. उसके बाद विशाल और मैंने यहां आने से पहले एक-दूसरे से बात की. हम सिर्फ इतना कहने पर सहमत हुए कि हम 15 साल से एक-दूसरे के दोस्त हैं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हालांकि, आपसे (मीडिया) जिसे हम परिवार मानते हैं, छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. हमने 29 अगस्त को शादी करने का फैसला किया है. मैं विशाल को 15 साल से जानती हूं. हम जहां भी मिले, उन्होंने हमेशा एक-दूसरे को पूरा सम्मान दिया. जब भी मुझे कोई परेशानी हुई, उन्होंने हमेशा मेरे लिए आवाज उठाई. जब भी कोई परेशानी हुई, तो वे मेरे घर आए. हमने हाल में एक-दूसरे से बात करना शुरू किया और फिर यह (प्यार) परवान चढ़ा. तब उन्हें भी और मुझे भी इस बात का एहसास हुआ. हमने इसे आपसी सहमति से स्वीकार कर लिया. हमें एहसास हुआ कि यह शादी की ओर ले जाएगा. तो इंतजार क्यों? बस एक ही बात है. मैं चाहती हूं कि वह खुश रहें.’ उन्होंने मंच पर मौजूद विशाल की ओर मुड़कर कहा, ‘आई लव यू.’
एक्ट्रेस का जताया आभारविशाल, धनशिका के लिए इवेंट में आए थे. उन्होंने अपने कई साल पुराने संकल्प को याद करते हुए कहा कि वह नादिगर संगम भवन का निर्माण पूरा करने के बाद ही शादी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैंने अभिनेता कार्ति से कहा- मैं नादिगर संगम भवन के निर्माण स्थल पर एक कुर्सी रखने जा रहा हूं. कार्ति ही निर्माण के प्रोसेस की देखरेख कर रहे हैं. मैंने उनसे कहा- जब तक आप काम पूरा नहीं कर लेते, मैं यहां से नहीं जाऊंगा क्योंकि मेरी शादी तय हो चुकी है. मुझे दुल्हन भी मिल गई है. यहां मौजूद दुल्हन के पिता की अनुमति से मैं दुल्हन का नाम साईं धनशिका घोषित करना चाहूंगा.’
शादी के बाद भी एक्टिंग जारी रखेंगी धनशिकाएक्टर ने आगे कहा, ‘मैं धनशिका से शादी करने जा रहा हूं. वह एक बेहतरीन इंसान है. हम दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. हां, धनशिका और मैं शादी करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं. भगवान हमेशा सबसे अच्छी चीजों को आखिर में रखते हैं. इस तरह, मुझे लगता है कि उन्होंने धनशिका को आखिर में बचा लिया है. हम बहुत पॉजिटिव और प्यारी जिंदगी जीने जा रहे हैं. अब हमारे बीच अच्छी समझ है और यह हमेशा बनी रहेगी.’ एक्टर विशाल ने यह भी कहा कि धनशिका शादी के बाद भी अभिनय करना जारी रखेंगी. उन्होंने कहा, ‘उनमें टैलेंट है और इसे रोका नहीं जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘धनशिका मेरी हमसफर हैं. मैं उनसे दिल से प्यार करता हूं.’
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomeentertainment
साईं धनशिका ने खुलेआम किया प्यार का इजहार, एक्टर विशाल से करने जा रहीं शादी



