Sports
KL Rahul and Ravindra Jadeja out due to injury Double blow to Team India before the second test Sarfaraz Khan | IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोट के चलते बाहर

Published: Jan 29, 2024 05:56:40 pm
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होकर दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। जडेजा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जबकि राहुल को क्वाड्रिसेप्स चोट की शिकायत है।
KL Rahul and Ravindra Jadeja out India ve England: इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने यह मैच 28 रनों से गवां दिया। टीम अभी इस हार से उभर भी नहीं पाई थी कि उन्हें दोहरा झटका लगा है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और दायें हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।