रक्षाबंधन पर बच गई एक बहन की जान, ‘देवदूत’ बनकर पहुंचा ये कांस्टेबल भाई, निभाया फर्ज

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा के नयापुरा में चंबल नदी में कूद कर आत्महत्या करने वाली महिला के सामने पुलिस कांस्टेबल भाई देवदूत बनकर आया और महिला को आत्महत्या करने से रोक लिया. कांस्टेबल अशोक कुमार को ड्यूटी पर तैनात महिला की जान बचाने पर एसपी सिटी शरद चौधरी ने शाबाशी दी. 5000 के इनाम की घोषणा भी की.
दरअसल, एक महिला गृह क्लेश के चलते चंबल नदी की पुलिया पर आत्महत्या करने पहुंच गई थी. नयापुरा बस स्टैंड पर तैनात कांस्टेबल अशोक कुमार ने देखा कि महिला पुलिया के ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रही है, तब वह तुरंत दौड़कर पहुंचे और महिला को रोका. उसे थाने ले आए, जहां पर उसके साथ बातचीत कर समझाया गया.
पति ने राखी बांधने से रोका था
नयापुरा थाने के सीआई रमेश कुमार ने बताया कि आरके पुरम में रहने वाली 19 वर्षीय महिला अपने परिवार से परेशान होकर चंबल नदी में आत्महत्या करने के लिए पहुंची थी. उसका आरोप है कि पति और ननद उसे तंग कर रहे थे. साथ ही पति ने उसके भाई को राखी बांधने से भी रोक रहा था. इसी से नाराज होकर महिला आत्महत्या का कदम उठाने जा रही थी. ऐसे में कांस्टेबल अशोक ही उसके भाई के रूप में देवदूत बनकर आए. पूरी घटना के बाद कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने कांस्टेबल अशोक को 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
दौड़ लगाकर उसके पास पहुंचे
कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि राखी के पर्व पर आज पुलिस लाइन से नयापुरा चौराहे पर ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान महिला संदिग्ध लगी जो नदी में कूदने जा रही थी. उसके कूदने से पहले ही दौड़ लगाकर उसके पास पहुंचा और झपट्टा मारकर उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे वह कूदने से रह गई.
.
Tags: Kota news, Local18, Raksha bandhan
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 16:57 IST