जवाई लेपर्ड शावक वायरल वीडियो | Jawai Leopard Cubs Viral

Last Updated:November 22, 2025, 12:58 IST
Jawai Leopard Cubs Viral: पाली के जवाई लेपर्ड क्षेत्र में मादा तेंदुए और उसके तीन शावकों का मस्ती करता वीडियो वायरल हो गया है. जवाई दुनिया में इंसानों और तेंदुओं के शांत सह-अस्तित्व के लिए जाना जाता है, और यही अनोखापन इसे इंटरनेशनल फेम दिलाता है.
ख़बरें फटाफट
पाली के जवाई लेपर्ड क्षेत्र में मादा तेंदुए और उसके तीन शावकों का मस्ती करता वीडियो वायरल हो गया है, जवाई दुनिया में इंसानों और तेंदुओं के शांत सह-अस्तित्व के लिए जाना जाता है, और यही अनोखापन इसे इंटरनेशनल फेम दिलाता है.
पाली. राजस्थान के पाली जिले का जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में है, जहां खूंखार माने जाने वाले तेंदुओं का बिल्कुल विपरीत रूप देखने को मिला. आमतौर पर लेपर्ड को आक्रामक और खतरनाक माना जाता है, लेकिन जवाई के जंगलों में उनका एक अलग ही रूप सामने आता है—यहां वे मस्तीखोर, शांत और इंसानों के साथ सह-अस्तित्व में रहने वाले वन्यजीव के रूप में जाने जाते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है. वीडियो में एक मादा पैंथर अपने तीन शावकों के साथ सेना गांव की पहाड़ियों पर खेलती-मस्ती करती नजर आई. पर्यटकों ने इस दुर्लभ पल को अपने कैमरों में कैद किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
मादा लेपर्ड के साथ मस्ती करते नजर आए शावकजवाई लेपर्ड कंजर्वेशन क्षेत्र के सेना गांव में सफारी के दौरान कई पर्यटकों ने देखा कि एक मादा तेंदुआ ग्रेनाइट चट्टानों पर धूप सेंक रही थी. तभी उसकी गुफा से तीन छोटे शावक बाहर आए और अपनी मां के आसपास कूद-फांद करने लगे.
कभी वे मां की पीठ पर चढ़ते, तो कभी एक-दूसरे से खेलते हुए नजर आए. यह दृश्य वन्यजीव प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं था. जवाई की पहाड़ियों पर ऐसा पारिवारिक और सुरक्षित माहौल जंगल की विशिष्ट पहचान माना जाता है.
पर्यटकों ने कैद किया दुर्लभ और अविश्वसनीय दृश्यवायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहाड़ियों का शांत वातावरण और खुले में खेलते शावक पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. सेना गांव और उसके आसपास का इलाका तेंदुओं का प्राकृतिक और सुरक्षित निवास माना जाता है.
पर्यटक बताते हैं कि यहां के तेंदुए इंसानों को देखकर डरते नहीं बल्कि शांतिपूर्वक रहते दिखते हैं. यही अनोखा बर्ताव जवाई को दुनिया भर में ह्यूमन–लेपर्ड को-एक्सिस्टेंस मॉडल के रूप में प्रसिद्ध बनाता है.
इंटरनेशनल लेवल पर क्यों फेमस है जवाई लेपर्ड सफारी?
जवाई में तेंदुओं और इंसानों का सह-अस्तित्व दुनिया में दुर्लभ माना जाता है.
यहां तेंदुए गाँव और पहाड़ दोनों जगह सहज रूप से देखे जाते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुए कभी नुकसान नहीं पहुंचाते.
प्राकृतिक ग्रेनाइट पहाड़ियां तेंदुओं के लिए सुरक्षित आवास तैयार करती हैं.
विदेशी पर्यटक खासतौर पर इस शांतिपूर्ण व्यवहार को देखने आते हैं.
इसी वजह से जवाई लेपर्ड सफारी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो चुकी है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
November 22, 2025, 12:58 IST
खूंखार नहीं, मस्तीखोर! जवाई में अठखेलियों करते लेपर्ड शावकों का वीडियो वायरल



